तीन दिन तक चलेगा यूपी दिवस का आयोजन जिला पंचायत में लगी प्रदर्शनी

प्रयागराज (बयूरो)। जिला पंचायत परिसर में बुधवार को तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का उदघाटन फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने तमाम लोगों को मतदाता जागरुकता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई। डीएम नवनीत सिंह चहल व सीडीओ गौरव कुमार भी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश दिवस-2024 की थीम 'उत्तर प्रदेश की समृद्धि सांस्कृतिक विरासतÓ है। आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी, संगोष्ठी, उद्यमी सम्मेलन, विविध सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।

विकास की ओर अग्रसर है प्रदेश
इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकास परक नीतियों से उत्तर प्रदेश विकास की ओर लगातार अग्रसर है। उन्होंने लोगो से आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी लोग उत्तर प्रदेश के विकास में अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विकास में सहभागी बनें। डीएम ने इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगो को उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश जनसंख्या, क्षेत्रफल, आर्थिक, सांस्कृतिक विविधता के मामले में किसी बड़े देश से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और देश को आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

प्रदर्शनी का किया अवलोकन
इस अवसर पर जिला पंचायत परिसर में उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अन्तर्गत पाण्डुलिपि की चित्र प्रदर्शनी, कृषि विभाग, डूडा, होम्योपैथिक, पंचायतीराज विभाग,, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा उत्पादों/संचालित योजनाओं की लगायी गयी। जिसका अवलोकन सांसद ने किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

Posted By: Inextlive