बारिश में टूटी सड़कों की शुरू हो गयी मरम्मत, पैचिंग के साथ बिछाया जा रहा डामर

सभी डिवाइडर के साथ फुटपाथ के साइड एरिया को पेंट करने के लिए लगाए गए मजदूर

PRAYAGRAJ: महामहिम के स्वागत की शुरू हुई तैयारी कई बेरोजगारों के काम का जरिया बन गया है। शहर में सड़क की सर्जरी से लेकर डिवाइडर की पेटिंग का काम जारी है। इस काम में पीडब्लूडी की टीम पूरी शिद्दत से जुटी हुई है। इस काम में सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी लगी हुई हैं। डिवाइडर के बीच रोपित पौधों की छटाई और गुड़ाई भी शुरू है। कार्यक्रम स्थल को अभी फाइनल टच नहीं दिया जा सका है। फिर भी प्रोग्राम स्थल पर मंच से लेकर बैरिकेटिंग तक की टीम कमर कस चुकी है। जगह फाइनल होते ही युद्ध स्तर पर मंच आदि बनाने का काम शुरू होगा।

पुरुषों संग महिलाओं को मिला काम

पिछले दिनों हुई बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह बानी भर गया। इससे डामर सड़कों पर गड्ढे बन गए थे। कुछ स्थानों पर गिट्टियां उखड़ कर गायब हो गई थीं। मानों किसी ने खुदाई की है। ऐसा पानी में बराबर गाडि़यों के आवागमन से हुआ। डिवाइडर पर किए गए पीले और ब्लैक पेंट का रंग भी धूमिल हो गया। इस बीच देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के आगम की खबर आ गई। राष्ट्रपति के प्रोग्राम की खबर सुनते ही अफसर सतर्क हो गए। करीब दो दिन पूर्व डीएम और एसएसपी द्वारा एयरपोर्ट और वीआईपी रूक का निरीक्षण किया गया। देश के राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। जगह-जगह उखड़ी हुई रोड के पैचिंग और डिवाइडर के पेटिंग का काम जारी है। शुरू हुआ यह काम तमाम खाली बैठे बेरोजगारों के लिए रोजगार का जरिया बन गया।

ब्लैक-यलो के काम्बिनेशन से पेंट

सिटी के अंदर करीब सभी मुख्य मार्गो पर जहां पर गड्ढे हैं उसे पाटने का काम चल रहा है। इसी तरह पीले और ब्लैक पेंट डिवाइडर के रंगरोगन का काम चल रहा है। इस काम से मिले रोजगार को लेकर पुरुष ही नहीं महिलाएं भी गदगद हैं। क्योंकि पिछले कई महीनों से उनका काम धंधा बंद था। काम न मिलने की वजह से वह परेशान थे। चंद दिनों के लिए ही सही। मिला हुआ यह रोजगार इन गरीबों के लिए कमाई का मौका बन गया।

मंच से दूर बनाएंगे पार्किंग प्लेस

महामहिम के प्रोग्राम स्थल को अभी फाइनल टच नहीं दिया जा सका। नहीं तो बैरिकेटिंग बल्ली व टेंट और मंच एवं साफ सफाई जैसे कार्यो में और लोगों को रोजगार मिल गया होता।

पीडब्लूडी प्रोग्राम स्थल के फाइनल होने का इंतजाम नहीं कर रहा। वह महामहिम के लिए मंच बनाने से लेकर सुरक्षा बैरिकेटिंग तक बनाने वाली टीम तैयार कर लिया है।

प्लेस डिसाइड होते ही बगैर वक्त गंवाए वहां काम शुरू किया जा सके। विभागीय लोग कहते हैं जिस रूट से महामहिम गुजरेंगे उस रोड पर भी बल्ली लगाकर बैरिकेटिंग की जाएगी।

प्रोग्राम स्थल पर पार्किंग मंच से दूर बनाया जाएगा। प्लेस के हिसाब से प्रोग्राम स्थल पर प्रवेश के लिए इंट्री प्वांइट डिसाइड किए जाएंगे।

चार करोड़ के बजट का प्रस्ताव

बारिश में उखड़ी हुई शहर की सभी सड़कों पर पैचिंग का काम किया जाना है। मगर सबसे पहले मुख्य रोड पर यह काम होना है। ताकि महामहिम का प्रोग्राम फिक्स होने पर रोड के वर्क को लेकर टेंशन न रहे। इसके बाद अन्य रूट पर पैचिंग का काम शुरू किया जाएगा। पैचिंग से लेकर डिवाइडर के पेटिंग तक के बजट का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव में शासन से करीब चार करोड़ रुपये की डिमांड की गई है। अब स्वीकृत कितना होगा यह शासन या फिर वक्त ही तय करेगा।

Posted By: Inextlive