समाज की जरूरत के अनुरूप नई पीढ़ी को करें तैयार-
प्रयागराज (ब्यूरो)।- कायस्थ पाठशाला प्रयागराज अपने स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर केपी इन्टर कालेज में प्रकाशित कालेज की पत्रिका भास्कर के सार्द्धशती विशेषांक का विमोचन गुरुवार को किया गया। मुख्य अतिथि कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष पूर्व महापौर चौ। जितेन्द्र नाथ सिंह थे। कायस्थ पाठशाला के महामंत्री एसडी कौटिल्य, कालेज प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष वित्त अरुण कुमार एवं अतिरिक्त सचिव प्रदीप सिन्हा विशिष्ट अतिथि थे। उपाध्यक्ष प्रशासन (पूर्व अपर शिक्षा निदेशक) डॉ। सुधा प्रकाश ने अध्यक्षता की।आहलादित करने वाली हैं उपलब्धियां
अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य डॉ योगेन्द्र सिंह एवं संचालन उमेश खरे ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष चौ जितेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि अपनी स्थापना काल से लेकर न्यास की अब तक की उपलब्धियां मन को आहलादित करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि समाज की आवश्यकता के अनुरूप नई पीढ़ी को तैयार कर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानजनक पदों पर प्रतिष्ठित कराकर इस संस्था ने पूरे समाज की जो सेवा की है वह अतुलनीय है। किसी भी संस्था के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि 150 वर्ष से भी अधिक समय से ऐसे असंख्य छात्र यहां से शिक्षा और संस्कार की थाती लेकर आगे बढ़े हैं जिनके मार्ग में आर्थिक विपन्नता बहुत बड़ी बाधा थी। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अपनी मातृ संस्था के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कालेज द्वारा प्रकाशित स्मारिका भास्कर अपनी गुणवत्ता तथा रोचकता से परिपूर्ण होकर समाज में स्वच्छ वैचारिक परिवर्तन की संवाहिका बनेगी। उन्होंने संपादक मंडल के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर प्रधान संपादक डॉ रिंकू बसु, प्रवीन चंद्र, साधना मौर्य, समरजीत एवं डॉ अभिषेक मिश्र सहित कालेज के शिक्षक, कर्मचारी छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।