संडे को वीएचपी शिविर में विधि विधान से हुआ भूमि पूजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: माघ मेला में आयोजित होने वाले गंगा समग्र कार्यकर्ता संगम की तैयारियां शुरू हो गई। संघ प्रमुख मोहन भागवत के प्रयागराज आगमन के पहले वीएचपी शिविर में कार्यक्रम के लिए संडे को भूमि पूजन किया गया। शिविर में कार्यक्रम का आयोजन 18,19 एवं 20 फरवरी को होना है। भूमि पूजन के दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री मिथिलेश, राष्ट्रीय महामंत्री आशीष व गंगा समग्र के क्षेत्रीय संयोजक चिंतामणि सिंह भी मौजूद रहे। संघ प्रमुख मोहन भागवत 20 फरवरी को गंगा समग्र कार्यकर्ता संगम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

600 से ज्यादा कार्यकर्ता होंगे शामिल

वीएचपी शिविर में होने वाले आयोजन में छह राज्यों से आ रहे तकरीबन 600 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे। 19 एवं 20 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में स्वच्छ गंगा,निर्मल गंगा,अविरल गंगा को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। आयोजन में संघ के सह-सरकार्यवाह डा.कृष्ण गोपाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय भी मौजूद रहेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के नमामि गंगे विभाग से अथर्व राज व गंगा विचार मंच काशी प्रान्त से प्रयागराज महानगर संयोजक राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive