भगवान श्री राम व निषादराज का लगेगा स्टेच्यू, गेस्ट हाउस में रुक सकेंगे टूरिस्ट

विदेशी पर्यटकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पार्क के निर्माण का कार्य शुरू

PRAYAGRAJ: ऐतिहासिक श्रृंगवेरपुर घाट जल्द ही टूरिस्ट प्लेस बन जाएगा। पर्यटन विभाग ने इस दिशा में कदम को आगे बढ़ा दिया है। यहां निषादराज पार्क के निर्माण का श्रीगणेश हो चुका है। यह पार्क देशी ही नहीं विदेशी पर्यटकों को भी अट्रैक्ट करेगा। इसीलिए यहां बनाए जा रहे पार्क की डिजाइन और सजावट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां आने वाले टूरिस्ट के ठहरने और रेस्टोरेंट के भी इंतजाम किए जाएंगे।

पार्क के अंदर बनेगा गेस्ट हाउस

अयोध्या से वन गमन के दौरान इसी श्रृंगवेरपुर घाट से भगवान श्री राम नाव से नदी पार किए थे। नाव से गंगा नदी पार करवाने वाले निषादराज को उन्होंने उतरवाई भी दी थी। इस बात के जिक्र पुराणों में भी मिलते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यहां निषादराज पार्क बनाने का प्लान तैयार किया। प्लान में इस पार्क को टूरिस्ट प्लेस में तब्दील करने की बात शामिल की गई। पार्क के निर्माण की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को सौंपी गई। इसके लिए तकरीबन 14 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत किया गया। इन रुपयों से निषादराज पार्क के निर्माण का वर्क शुरू हो चुका है। पार्क टूरिस्ट को अट्रैक्ट करे, पर्यटन विभाग इसका पूरा ध्यान रखे हुए है। शायद यही वजह है कि पार्क में गेस्ट हाउस का भी निर्माण कराया जाएगा। ताकि आने वाले टूरिस्ट इस गेस्टहाउस में रेस्ट कर सकें। पार्क के बन कर तैयार होने के बाद यहां भगवान श्रीराम व निषादराज का विशाल स्टेच्यू भी लगाया जाएगा। तकरीबन छह हेक्टेयर में यह पार्क बनकर तैयार होगा।

पार्क में होंगे गाइड और गार्ड

निषादराज पार्क में भव्य लाइटिंग के साथ ग्रीनरी का भी वर्क कराया जाएगा

टूरिस्ट की सुरक्षा के लिहाज से गार्ड और गाइड भी तैनात किए जाएंगे

गाइड का काम सिर्फ इतना होगा कि वह निषादाराज की गाथा टूरिस्ट को बताएगा

पार्क में स्थित रेस्टोरेंट कौन चलाएगा इस बात को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है

पर्यटन विभाग के मुताबिक इस पार्क का प्रचार प्रसार खुद सरकार के लेवर पर होगा

ताकि देश के साथ विदेशी टूरिस्ट को भी यहां के बारे में जानकारी हो सके

श्रृंगवेरपुर में निषादराज पार्क का वर्क रनिंग में हैं। टूरिस्ट प्लेस के रूप में इसे डेवलप करने का पूरा प्लान है। वक्त जरूर लगेगा पर बन कर तैयार होने के बाद यहां आना लोग पसंद करेंगे।

अपराजिता सिंह, पर्यटन अधिकारी

Posted By: Inextlive