तैयारियां पूरी, नौ हजार को लगेगी वैक्सीन
- चार फरवरी को लगेगा कोरोना का टीका, चलाए जाएंगे 78 सेशन
- 43 हॉस्पिटल में कराया जाएगा टीकाकरण - प्रयागराज- फर्स्ट फेज का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा होने जा रहा है। चार और पांच फरवरी को कोरोना का टीका लगाया जाना है। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। चार फरवरी को जिले के सरकारी और प्राइवेट मिलाकर 43 हॉस्पिटल में टीकाकरण कराया जाएगा। इन हॉस्पिटल्स में कुल 78 सेशन जगहों पर वैक्सीनेशन कराया जाना है। 20 सीएचसी में होगा टीकाकरण फर्स्ट फेज में जिले के 25 हजार हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। इसमें से 9306 लाभार्थियों को चार फरवरी को वैक्सीन लगेगी। इसके लिए 43 हॉस्पिटल्स को चिह्नित किया गया है। जिसमें से 23 हॉस्पिटल्स प्राइवेट रखे गए हैं और 20 सरकारी सीएचसी में टीकाकरण किया जाएगा। इतना ही नही छूटे हुए फर्स्ट फेज के लाभार्थियों की अपलोडिंग भी की जा रही है।डॉ। सहाय बने डीईओ
इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना 19 अधिकारी डॉ। ऋषि सहाय को जिला इम्युनाइजेशन अधिकारी बनाया है। अभी तक वह डीएसओ का पदभार संभाल रहे थे। माना जा रहा है कि उनके इस पद को संभालने से वैक्सीनेशन रफ्तार पकड़ सकता है। 21 नए पाजिटिव मिलेमंगलवार को 21 नए कोरोना के मरीज सामने आए है और 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। 7369 सैंपल मंगलवार को लिए गए हैं। कोविड 19 अधिकारी डॉ। ऋषि सहाय ने बताया कि लक्षण वाले मरीजों को एसआरएन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है।