परिषदीय स्कूलों की ऑनलाइन मानीटरिंग की तैयारी
प्रयागराज ब्यूरो । शासन और प्रशासन की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों की सेहत को सुधारा जाए। इसके लिए लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं। अब इन स्कूलों की ऑनलाइन मानीटरिंग की तैयारी की जा रही है। अधिकारी एक क्लिक में इन स्कूलों की वर्तमान स्थिति को जान सकेंगे। साथ ही उन्हे संवाद भी कर सकेंगे। इसके लिए बीएसए कार्यालय में कंट्रोल रूम का भी निर्माण किया जा रहा है। इस मानीटरिंग का उददेश्य स्कूल में शिक्षक-बच्चों की उपस्थिति, साफ सफाई और गुणवत्तायुक्त शिक्षा का पता लगाना होगा।एक क्लिक में जान सकेंगे हालात
बीएसए कार्यालय में ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है कि एक क्लिक में स्कूलों की वर्तमान स्थिति का पूरा पता लगाया जा सकेगा। यहां पांच की संख्या में स्टाफ तैनात किया गया है। यह कंट्रोल रूम सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में तैयार किया जा रहा है। इसे मोबाइल से भी कनेक्ट किया गया है। बता दें कि जिले में इस समय 2853 परिषदीय विद्यालय स्थित हैं। इनकी स्थिति में सुधार के लिए लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं। सबसे पहले शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने का अभियान चलाया गया। बेसिक शिक्षा विभाग का दावा है कि परिषदीय स्कूल के औचक निरीक्षण के जरिए शिक्षकों की अनुपस्थिति को काफी हद तक कम किया गया है। यह 30 फीसदी से घटकर दस फीसदी पर आ गया है।देने होंगे सवालों के जवाबकंट्रोल रूम की शुरुआत होने के बाद न केवल स्कूलों से बीएसए कनेक्ट होंगे, बल्कि ऑनलाइन सीधे सवाल भी पूछ सकेंगे। इस सवाल जवाब से स्कूल की तत्काल परिस्थिति का अंदाजा लग जाएगा। अगर पठन पाठन में कोई लापरवाही चल रही है या शिक्षक-बच्चों की उपस्थिति में कोई कमी है तो इसकी जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी। किके आधार पर इसमें सुधार किया जा सकेगा।परिषदीय स्कूलों की स्थिति में सुधार के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे थे। इसी कड़ी में औचक निरीक्षण किए गए। अब कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है। इससे हम स्कूलों से ऑनलाइन कनेक्ट हो सकेंगे। ताकि वस्तुस्थिति का पता लगाकर वहां की परिस्थितियों में सुधार किया जा सके।प्रवीण कुमार तिवारी, बीएसए