- म्योर रोड स्थित 11 सौ वर्ग गज है जमीन, इन जगहों पर बसे है सौ से अधिक दुकानें, नोटिस मिलने के बाद मचा हड़कंप

PRAYAGRAJ: भू-माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चला कर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के साथ ही प्रशासन सरकारी जमीनों से कब्जा हटवा रही है। इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कई बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। सालो से नजूल की जमीनों पर से अवैध निर्माण गिरा कर अपने अंडर में ले लिया है। लेकिन अभी भी कई ऐसी नजूल की सरकारी जमीन है जो बेशकीमती है। लेकिन विकास प्राधिकरण की नजर उधर नहीं गई। अब उस जमीन पर पीडीए की नजर पड़ चुकी है। जिसपर कार्रवाई के लिए पीडीए ने तैयारी शुरू कर दी है। उस जमीन पर कार्रवाई के लिए आदेश भी पारित हो चुका है।

50 से अधिक है दुकान

सिविल लाइन्स के म्योर रोड पर नजूल भूखंड संख्या आर, नसीब पुर बखतियारा बंगला नम्बर 19 के आस पास 11 सौ गज जमीन पर अवैध कब्जा है। पहले इस जमीन पर एक गुमटी रखी गई फिर धीरे धीरे गुमटियों की संख्या बढ़ती गई और लोगों ने अस्थायी तौर पर अब दुकाने और गैराज बना लिए हैं। नजूल की सरकारी जमीन पर भू माफिया बालू का धंधा तो कर ही रहे हैं। साथ ही 50 दुकानों और गुमटियों से हर महीने किराया भी वसूल रहे हैं। इन नजूल की जमीन पर कार्रवाई के लिए आदेश पीडीए को मिल चुका है।

स्कूल की जमीन पर भी कब्जा

वीआईपी इलाका होने की वजह से सरकार की इस जमीन की कीमत करोड़ों में है। नजूल की इस जमीन के पास ही शांति शिक्षा सदन प्राइमरी स्कूल भी है। जिसकी बाउंड्री तोड़ कर आस पास के लोगों ने कब्जा करके उसमे भी गुमटियां रख दी। सभी दुकानों का गंदा पानी स्कूल के पीछे जमा होने लगा। जिससे धीरे-धीरे स्कूल में बच्चे आने से कतराने लगे और स्कूल में ताला लग गया। स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है की भू माफिया उनके स्कूल पर कब्जा करने की नीयत से कई बार धमकियां भी दे चुका है और इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नर्ह हुई। जिससे अब उनके स्कूल पर भू माफिया कभी भी और अंदर तक कब्जा कर सकते है। शुरुआत में स्कूल की प्रिंसीपल ने दौड़ भाग करके भू माफियाओ पर लगाम लगाने के लिए अफसरों की चौखट पर गयी। लेकिन इन सबके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।

नजूल की जमीन पर कब्जा मुक्ता कराने हेतु अभियान चल रहा है। सामने आ रहे नए नजूल की जमीन पर कार्रवाई जल्द होगी।

आलोक पांडेय जोनल अधिकारी पीडीए

Posted By: Inextlive