prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के भूगोल डिपार्टमेंट में शुक्रवार से प्री -डॉक्टोरल कोर्स की शुरुआत हुई। इस मौके पर चीफ गेस्ट भूगोलवेत्ता बीएचयू के पूर्व एचओडी प्रो। संत बहादुर सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन शोध प्रोफेसर सैयद इब्राहिम ने किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शोध में समर्पण, गंभीरता मेहनत और ईमानदारी की बड़ी भूमिका है। अगर इन सारी चीजों का समन्वय है, तो आपके द्वारा किया गया शोध पूरी दुनिया में लोगों तक पहुंचेगा। प्रोफेसर इब्राहिम रिजवी ने कहा कि शोध और शोध की गुणवत्ता से ही किसी भी शिक्षण संस्थान की पहचान होती है। साथ ही उसी से वहां के छात्र और शिक्षक पहचाने जाते हैं और पूरी दुनिया के लोग उस संस्थान के छात्रों एवं शिक्षकों को आमंत्रित करते हैं।

एसडीएम व डिप्टी एसपी पद पर चयनितों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान एचओडी प्रो। एआर सिद्दीकी ने शोध में गुणवत्ता लाने की बात कही और कहा कि शोध एवं विकास से ही देश सशक्त होता है। इस मौके पर दो छात्र अमित कुमार वर्मा जो कि 2018 में एसडीएम के पद पर और डिप्टी एसपी पर चयनित होने वाले दीपक तिवारी को सम्मानित किया गया। समारोह में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग के शोध छात्र एवं सीएमपी कॉलेज के शोध छात्र मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive