प्रयागराज का पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिग स्टेशन शुरू
इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक ने किया उद्घाटन, फ्यूल @कॉल सुविधा का भी शुभारम्भ
इडियन ऑयल की ओर से प्रयागराज के न्यू नैनी सर्विस सेंटर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिग व फ्यूल @कॉल सुविधा का उद्घाटन डॉ उत्तीय भट्टाचार्य, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख इंडियन ऑयल उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय ने किया। इस अवसर पर डॉ भट्टाचार्या ने कहा कि प्रयागराज का यह पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिग स्टेशन होगा। एक समय में दो गाडि़यों का चार्ज किया जा सकेगा। इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। वहीं फ्यूल @ कॉल के तहत इंडियन ऑयल आपातकालीन आधार पर ईधन की जरूरत वाले ग्राहक को मोबाइल ट्रक के साथ दरवाजे पर इसका लाभ देगा। इस अवसर पर रजत कौशल, महाप्रबंधक खुदरा बिक्री द्वितीय, यूपीएसओ-1 और कमलेश राय, महाप्रबंधक सूचना प्रणाली,यूपीएसओ-1 भी उपस्थित रहे। इसके अलावा संगम सर्विस स्टेशन, जार्ज टाउन प्रयागराज से इंडियन ऑयल प्रीमियर लीग 2021 बिक्री प्रचार अभियान का भी शुभारम्भ हुआ। इस योजना के बारे में डॉ भट्टाचार्य ने कहा कि स्कीम की अवधि के दौरान इंडियन ऑयल के चुनिंदा 26 पेट्रोल पंपों पर 150 रुपये या इससे अधिक मूल्य के पेट्रोल या डीजल खरीदने वाले ग्राहक योजना में लेने के लिए कूपन के पात्र होंगे।