करेली का रहने वाला है गिरफ्तार युवक 25 हजार रुपये का घोषित किया गया था इनाम

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आतंकी संगठन आईएसआईएस का नेटवर्क प्रयागराज तक है। यहां पर आईएसआईएस के स्लीपिंग माड्यूल हैं। एंटी टेररिस्ट स्क्वायड ने प्रयागराज के एक युवक को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। युवक पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित था। करेली का रहने वाला युवक आईएसआईएस के लिए काम कर रहा था। पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने कई राज उगले हैं। युवक ने अपने एक साथी का नाम बताया है, जोकि प्रयागराज का रहने वाला है। एटीएस उसके बारे में भी छानबीन कर रही है।

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ता है युवक

करेली के जीटीबी नगर का रहने वाला फैजान आईएसआईएस से जुड़ा है। फैजान यहां से अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढऩे गया था। वहां उसने एमएसडब्ल्यू कोर्स में दाखिला लिया था। मगर वह आईएसआईएस एजेंटों के सम्पर्क में आ गया। इन एजेंटों से उसकी मुलाकात प्रयागराज के रहने वाले रिजवान अशरफ ने कराई थी। इसके बाद से फैजान आईएसआईएस के लिए एजेंट बनाने का काम करने लगा।

आठ की हो चुकी है गिरफ्तारी
एटीएस ने इस मामले में आठ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। इन सभी की गिरफ्तारी के बाद एटीएस को फैजान की तलाश थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए फैजान चोरी छिपे रह रहा था। मगर एटीएस ने उसे तलाश लिया। फैजान ने पूछताछ में कई ऐसे राज उगले हैं, जिससे एटीएस के होश उड़े हुए हैं।

दो महीने से दे रहा था चकमा
एटीएस को फैजान की सरगर्मी से तलाश थी। अलीगढ़ में इस मामले को लेकर आठ गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बाद से फैजान फरार था। वह कई दिनों तक मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करता था और किसी से मिलता नहीं था। जिससे एटीएस उस तक पहुंच नहीं पा रही थी।

नैनी में पड़ चुकी है दबिश
पिछले दिनों नैनी में स्टेशन रोड पर एटीएस इस मामले को लेकर दबिश दे चुकी है। रिजवान की तलाश में आई एटीएस ने उसे परिचितों से पूछताछ की थी। हालांकि इसके बाद एटीएस प्रयागराज नहीं आई। अब एक बार फिर फैजान की गिरफ्तारी से आईएसआईएस कनेक्शन को लेकर प्रयागराज एटीएस के निशाने पर है।

Posted By: Inextlive