गोरखपुर का आंकड़ा सबसे नीचे होने की पड़ताल कर रहा है इनकम टैक्स विभाग

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। करेंट फाइनेंशियल इयर की पहली तिमाही में प्रयागराज के इनकम टैक्स पेयर्स ने प्रयागराज हेडक्वार्टर के अन्तर्गत आने वाले प्रयागराज जिले को पहले पायदान पर पहुंचा दिया है। यह वे बिजनेसमैन हैं जो एक करोड़ से अधिक टैक्स पे करते हैं। यहां से डील होने वाले प्रदेश के 48 जिलों में बरेली जनपद दूसरे पायदान पर है। सीएम योगी का जिला गोरखपुर इन 48 जिलों की लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर है। अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए यह पता लगाना बड़ा चैलेंज है कि छह साल में विकास की नई इबारत लिख रहे गोरखपुर में एक करोड़ से अधिक रुपये टैक्स के रूप में जमा करने वालों की संख्या इतनी कम क्यों है।


123 लोग प्रयागराज में जमा करते हैं एक करोड़ से अधिक टैक्स
103 के आंकड़े के साथ बरेली है प्रदेश में दूसरे पायदान पर
10 लोग ही एक करोड़ से अधिक टैक्स पे करते हैं गोरखपुर के
48 जिले आते हैं इनकम टैक्स के प्रयागराज हेडक्वार्टर के दायरे में

शहर की प्रतिष्ठा का चलता है पता
किसी भी शहर की आईडेंटिटी और परसेप्शन जेनरेट करने में वहां के टैक्स पेयर्स की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है। खास तौर से उन इनकम टैक्स पेयर्स की जो एक करोड़ से अधिक रुपये पे करते हैं। प्रयागराज में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का रीजनल हेडक्वार्टर बनाया गया है। इसके दायरे में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुल 48 जिले आते हैं। इसमें उत्तराखंड के हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर व वागेश्वर जिले भी शामिल हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुल इनकम टैक्स कलेक्शन के बेस पर एक आंकड़ा निकाला है। इससे प्रयागराज जिला नंबर पर खड़ा हो गया है। यहां के 123 लोग ऐसे हैं, जो एक करोड़ से अधिक इनकम टैक्स के रूप में पे करते हैं। इस लिस्ट में बरेली दूसरे नंबर पर है। यहां एक करोड़ से अधिक इनकम टैक्स जमा करने वालों की संख्या 105 है। इस मामले में गोरखपुर सबसे नीचे है। यहां के कुल जमा 10 लोग ही एक करोड़ से अधिक टैक्स के रूप में जमा करते हैं। यह आंकड़ा प्रयागराज की मुख्य आयकर आयुक्त डा। शिखा दरबारी की पहल पर सामने आया है।

बढ़ रही है टैक्स पेयर्स की संख्या
मुख्य आयकर आयुक्त डा। शिखा दरबारी का कहना है कि इनकम टैक्स पे करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। इसका दायरा और बड़ा कैसे किया जाय इस पर लगातार मंथन किया जा रहा है। उनका कहना है कि गोरखपुर का डाटा चौंकाने वाला है क्योंकि वह ट्रेड सिटी है और व्यापार भी अच्छा होता है। गोरखपुर में कई फैक्ट्रियां भी हैं, बावजूद इसके संख्या बेहद कम किन कारणों से है, इसके कारण तक पहुंचने का भी प्रयास किया जा रहा है।

एडवांड टैक्स पे करने की लास्ट डेट खत्म
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बड़े टैक्स पेयर्स से एडवांस टैक्स जमा करवाता है। इसकी लास्ट डेट 15 सितंबर थी जो आज समाप्त हो गयी। एडवांस टैक्स पे न करने वाले व्यापारियों के यहां डिपार्टमेंट की टीम सीधे कार्रवाई कर सकती है। शनिवार से एडवांस टैक्स पे करने वालों की लिस्ट तैयार की जाएगी। इसमें जो करदाता रहेंगे, उन्हें धारा 234 (ए,बी व सी) के तहत अग्रिम कर भुगतान के लिए ब्याज देना होगा।

अग्रिम कर भुगतान में एक अच्छी बात करदाताओं के लिए छूट रही। जिसमें वह अपनी आय की घोषणा स्वयं करके उसी आय की घोषणा के आधार पर भुगतान कर सकते हैं। आयकरदाताओं की शिकायतों का निस्तारण भी जरूरी है, इसलिए तीन से 17 अक्टूबर तक शिकायत निपटारा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा।
डा। शिखा दरबारी मुख्य आयकर अधिकारी

Posted By: Inextlive