सीबीएसई के दसवीं के नतीजे शुक्रवार को घोषित हुए. जिसमें प्रयागराज जोन का प्रदर्शन काफी फिसड्डी रहा. सीबीएसई के कुल 14 जोन में प्रयागराज 11वें नंबर पर रहा. जोन के जिलों में पास होने वाले छात्रों की संख्या अन्य जोन के मुकाबले कम रही. जिससे परफॉर्मेंस पर असर पड़ा है. बता दें कि प्रयागराज जोन का दसवीं का रिजल्ट 94.74 फीसदी रहा. प्रयागराज से अच्छा परफॉर्मेंस त्रिवेंद्रम बंग्लुरु चेन्नई अजमेर पटना पुणे भुवनेश्वर पंचकुला नोयडा और चंडीगढ़ है. जबकि दिल्ली ईस्ट भोपाल देहरादून का परफार्मेंस प्रयागराज जोन से भी खराब रहा. वर्ष 2021 में प्रयागराज जोन का रिजल्ट 99.19 फीसदी था.
By: Inextlive
Updated Date: Sat, 23 Jul 2022 01:43 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)।एक नजर में जोन वाइज रिजल्टरीजन पासिंग परसेंटेजत्रिवेंद्रम 99.68बंग्ुलुरु 99.22चेन्नई 98.97अजमेर 98.14पटना 97.65पुणे 97.41भुवनेश्वर 96.46पंचकुला 96.33नोयडा 96.08चंडीगढ़ 95.38प्रयागराज 94.74देहरादून 93.43भोपाल 93.33दिल्ली ईस्ट 86.96
Posted By: Inextlive