- 1971 स्कूलों के स्टूडेंट्स को परीक्षा में होना था शामिल प्रयागराज रीजन में

- 197023 टोटल स्टूडेंट्स रीजन बोर्ड के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन

- 99.19 परसेंट रहा प्रयागराज रीजन का रिजल्ट

- 99.09 परसेंट ब्वायज हुए 10वीं में सफल

- 99.37 परसेंट ग‌र्ल्स को मिली सफलता

--------------------

- प्रयागराज रीजन का सीबीएसई 10वीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन

- पहली बार बगैर परीक्षा के प्रमोट हुए 10वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के कारण इस बार बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो सकी। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्देश था। लेकिन सभी बोर्ड के रिजल्ट जारी हो गए थे। जबकि सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी होने को लेकर कोई डेट फाइनल नहीं थी। मंगलवार को अचानक सीबीएसई के ट्विटर हैंडल से 12 बजे दोपहर में 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की घोषणा हो गई। जिसके बाद से रिजल्ट के इंतजार में बैठे स्टूडेंट्स का उत्साह दो गुना हो गया। सीबीएसई दसवीं बोर्ड रिजल्ट में प्रयागराज रीजन का रिजल्ट 99.19 परसेंट रहा। इसमें भी ग‌र्ल्स ही सबसे आगे रही।

रीजन में 1971 स्कूलों ने किया था प्रतिभाग

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान सेशन 2021 में रीजन के 52 जिलों में कुल 1971 स्कूलों के स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल होना था। जिनकी संख्या कुल 1,97,023 रही। कोरोना महामारी के कारण इस बार परीक्षाएं नहीं हो सकी। ऐसे में स्टूडेंट्स को उनके इंटरनल एसिसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाना था। स्कूलों की ओर से मिले मा‌र्क्स के आधार पर सीबीएसई द्वारा मॉडरेशन लागू करके स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया। जिसके बार रीजन में 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स सबसे अधिक संख्या ग‌र्ल्स की रही। रीजन में कुल 99.37 परसेंट ग‌र्ल्स सफल घोषित की गई। जबकि ब्वायज के सफल होने का परसेंटेज 99.09 रहा। सीबीएसई की रीजनल सेकेंट्री श्वेता अरोड़ा ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए। इस बार भी पहले की तरह ही ग‌र्ल्स का पासिंग परसेंटेज अधिक रहा।

Posted By: Inextlive