- डीएम ने किताब खरीदकर किया शुभारंभ दो दिनों तक रहेगी जनपद में - नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से सचल पुस्तक परिक्रमा-2021 का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से सचल पुस्तक परिक्रमा-2021 का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को प्रयागराज पहुंची सचल पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने किया. यह प्रदर्शनी 23 और 24 नवंबर को प्रयागराज में रहेगी. इस दौरान इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर आनंद भवन कलेक्ट्रेट कैंपस में यह उपस्थित रहेगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इस पुस्तक परिक्रमा में स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले महापुरुषों के जीवनचरित के अतिरिक्त ज्ञान-विज्ञान एवं साहित्य की रोचक पुस्तकें उपलब्ध है। इन पुस्तकों से आमजन मानस के साथ-साथ बच्चे, विद्यार्थी, शिक्षक एवं शिक्षाविद आदि लाभान्वित होंगे। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप ङ्क्षहदी- अंग्रेजी द्विभाषी पुस्तकों का संकलन भी है। उद्घाटन के अवसर पर डीएम ने कुछ पुस्तकें भी खरीदी। नेशनल बुक ट्रस्ट 51 भारतीय भाषाओं में पुस्तकों का प्रकाशन कर रहा है।

Posted By: Inextlive