लूटा गया ट्रक व लाखों का चावल बरामद
हाईवे पर खाद्यान्न लदे ट्रक को लूटने वाले गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार, सरगना की तलाश में पुलिस
PRAYAGRAJ: गन के दम पर खाद्यान्न लोडेड ट्रकों को लूटने वाले गैंग के तीन गुर्गे बुधवार को गिरफ्तार किए गए। इनमें से एक जौनपुर का रहने वाला है। इनके द्वारा चावल लदा हुआ एक ट्रक भी बरामद किया गया। जिले में इनके गैंग ने ट्रक लूट की दो वारदात को अंजाम दिया है। यह वे घटनाएं हैं जिनको शातिरों द्वारा कबूल किया गया। तौफीक नामक गैंग का सरगना अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। सरगना सहित उसके पूरे नेटवर्क का पता पुलिस को चल गया है। गैंग के एक-एक गुर्गे की तलाश पुलिस ने शरू कर दी है। घूरपुर पुलिस द्वारा बरामद किए गए ट्रक में चाल की बोरियां मिली हैं। जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 40 लाख रुपये बताई गई। घूरपुर पुलिस को मिली सफलताखुलासा करते हुए एसपी यमुनापार ने कहा कि घूरपुर पुलिस को यह एक बड़ी कामयाबी मिली है। बरामद ट्रक में जांच बाद कुल 410 बोरी चावल पाया गया है। मालूम करने पर पता चला कि बरामद चावल की मार्केट कीमत करीब 40 लाख रुपये है। गिरफ्तार किए गए गैंग के गुर्गो में एक मो। इरफान है। वह मऊआईमा के सुल्तानपुर खास निवासी जैनुद्दीन का बेटा है। जबकि दूसरा इसी थाना क्षेत्र स्थित पॉवर हाउस के पास निवासी अशोक कौशल का बेटा रंजीत उर्फ मंचू व सतीश कुमार सिंह उर्फ मनी पुत्र रेवती रमन सिंह निवासी सलारपुर नेवढि़या जिला जौनपुर है। पूछताछ में इन्हीं तीनों ने सरगना तौफीक का नाम कबूल किया। बताया कि हाईवे पर ट्रक लूटने वाले तौफीक गैंग का नेटवर्क अंतरजनपदीय व अंतरराष्ट्रीय है। गैंग के गुर्गे मीरजापुर, जौनपुर, वाराणसी, कौशाम्बी प्रतापगढ़ यहां तक की रीवां तक फैला हुआ है।
इस तरह काम करता है गैंगलूटे गए ट्रक पर लोड खाद्यान्न को वह धीरे-धीरे व्यापारियों को बेचा करते थे। जबकि ट्रक गाड़ी काटने वाले कबाडि़यों के हाथ बेची जाती थी। गुर्गो ने बताया कि गैंग में आधा दर्जन से अधिक लोग हैं। सभी का अपना काम बंटा हुआ है। यह तीनों ट्रकों को लूटने का काम करते थे। जबकि अन्य गुर्गो में कोई खाद्यान्न तो कोई ट्रक को बिकवाने का काम करता है। सरगना तौफीक पूरे गैंग को कवर करने यानी संरक्षण देने का काम करता है। पकड़े गए गुर्गो की जमानत करवाने से लेकर परिवार तक के खर्च का जिम्मा तौफीक उठाता है। गैंग के सदस्यों को गन व गाड़ी आदि भी सरगना ही मुहैया कराता है। अब पुलिस इस पूरे गिरोह की जड़ खोदने में जुट गई है।
यह एक बड़ा गैंग है। गैंग के सभी गुर्गो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सरगना के नाम व उसके ठिकाने का पता चल चुका है। दबिश के लिए टीम रवाना कर दी गई है। सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार