- व्रतियों व भक्तों ने विधि विधान के साथ मां के कात्यायनी स्वरूप का किया पूजन

- मंदिरों में लॉकडाउन के कारण बंद रहे कपाट, अंदर ही पुजारियों ने की पूजा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आदि शक्ति मां जगदंबा के पूजन के पावन दिनों नवरात्र पर जहां शनिवार तक भोर से मंदिरों में भक्त पहुंचने लगते थे। हाथों में पूजा की थाली, चेहरों पर मास्क लगाए भक्त की लाइन आमतौर पर दिख जाती थी, वहीं संडे को लॉकडाउन के कारण मंदिरों में पूरे समय सन्नाटा पसरा रहा। मंदिरों का पट बंद होने से न भक्तों की चहल-पहल रही और ना ही मंदिरों में माता के जयकारों की गूंज सुनाई दी। हालांकि मंदिर के पुजारियों ने परंपरा के अनुरूप पूजन व दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। परम्परा के अनुसार शाम को मंदिरों में मां का भव्य श्रृंगार हुआ और महाआरती हुई।

कष्टों से मुक्ति के लिए भजन-कीर्तन

लॉकडाउन के कारण संडे को मां अलोपशंकरी, मां ललिता देवी, मां कल्याणीदेवी, मां खेमा मायी, मां कालीबाड़ी सहित समस्त देवी मंदिर बंद रहे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहा। यही कारण रहा कि श्रद्धालुओं और भक्तों ने घर में ही मां भगवती के छठवें स्वरूप कात्यायनी का पूजन किया। कलश स्थल पर दीप जलाकर मां को फल, पुष्प व मिष्ठान अíपत करके दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। व्रती महिलाओं ने शारीरिक दूरी मानक का पालन करते हुए घर में भजन-कीर्तन के जरिए मां आदि शक्ति से मानसिक, शारीरिक, आर्थिक व भौतिक कष्टों से मुक्ति देने का आशीर्वाद मांगा। साथ ही कोरोना महामारी के जल्द खत्म होने की प्रार्थना की।

कात्यायनी स्वरूप का हुआ श्रृंगार

लॉकडाउन के कारण रविवार को देवी मंदिर नहीं खुले। लेकिन, देवी मां का पूजन व श्रृंगार परंपरा के अनुसार किया गया। मां कल्याणी देवी में महामंत्री श्यामजी पाठक ने मंत्रोच्चार के बीच मइया के कात्यायनी स्वरूप का श्रृंगार करके पूजन किया। वहीं मां ललिता देवी का पूजन राजा पंडित ने किया। मां खेमा मायी का मंत्रोच्चार के बीच मइया के कात्यायनी स्वरूप का रत्नजडि़त आभूषणों से श्रृंगार करके पूजन किया गया। हर मंदिर में शतचंडी यज्ञ भी जारी है। मंदिर के पुजारी व प्रबंधन से जुड़े लोगों ने यज्ञकुंड में आहुतियां डालीं।

फेसबुक लाइव व वीडियो कॉल से हुए दर्शन

कोरोना महामारी के कारण संडे को लॉकडाउन के दौरान भक्तों को मां के दर्शन हो सके। इसके लिए विभिन्न मंदिरों ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था उपलब्ध करा दी। जिससे भक्त घर बैठे ही मां का दर्शन कर सके। मां कल्याणी देवी व मां ललिता देवी मंदिर प्रबंधन ने शाम को श्रृंगार और आरती में लोगों के वर्चुअल शामिल होने के लिए फेसबुक लाइव व वीडियो कॉल की व्यवस्था उपलब्ध करा दी। जिससे बड़ी संख्या में भक्तों ने घर बैठे ही पूजन और दर्शन किया।

मंदिरों में सफाई के साथ हुआ सैनेटाइजेशन

कोरोना महामारी को देखते हुए संडे को मंदिरों में विशेष रूप से सफाई करायी गई। इसके साथ ही पूरे मंदिर परिसर का सैनेटाइज किया गया। जिससे संक्रमण को रोका जा सके। सोमवार से मंदिर भक्तों के लिए फिर खुलेंगे।

Posted By: Inextlive