कोरोना काल के बाद पहली बार बुलाये गये थे कक्षा आठ के बच्चे

सरकारी स्कूलों में भी पहले दिन कमजोर रही बच्चों की उपस्थिति

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के कारण लास्ट इयर मार्च से स्कूलों में आफलाइन एक्टीविटी व क्लासेस पर रोक लग गई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे गवर्नमेंट के ऑडर पर पहले 9वीं से 12वीं और अब बुधवार से 6वीं से 8वीं तक की क्लासेस आफलाइन चलाने की मंजूरी मिल गई है.प्राइवेट स्कूलों के सामने समस्या ये है कि अभी तक सभी पैरेंट्स का कंसर्न लेटर नहीं मिलने के बाद सिटी के प्राइवेट स्कूलों में 6वीं से 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए आफलाइन क्लासेस का संचालन अभी शुरू नहीं हो सका, सरकारी स्कूलों में कक्षाएं तो चली पर उपस्थिति कम रही। दूसरी ओर प्राइवेट स्कूलों में फाइनल एग्जाम के लिए आफलाइन की प्लानिंग पर स्कूलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बारे में स्कूलों के प्रिंसिपल ने बताया कि जूनियर सेक्शन के लिए प्लानिंग की जा रही है। जबकि सीनियर सेक्शन की परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार हो रहा है।

9वीं व 11वीं की आफलाइन ही होगी परीक्षाएं

सिटी के विभिन्न बोर्ड के स्कूलों के प्रिंसिपल ने बताया कि गवर्नमेंट की ओर से स्कूल खोले जाने के निर्देश के बाद 9वीं व 11वीं के लिए आफ लाइन मोड में ही परीक्षा करायी जाएगी। हालांकि प्राइमरी व 6 से 8वीं तक के बच्चों के फाइनल एग्जाम को लेकर फिलहाल अभी कोई फाइनल निर्णय नहीं हो सका है। वैसे ज्यादातर सिटी के स्कूलों ने दोनों मोड यानी आफलाइन व ऑनलाइन परीक्षा कराने की प्लानिंग की है। लेकिन स्कूल प्रबंधन का कहना है कि मार्च तक अभी वेट करेंगे। उसके बाद परीक्षा के मोड को लेकर फाइनल डिसीजन लिया जाएगा। ऐसे में अगर सरकार की ओर से कोई नई गाइड लाइन नहीं आती है और पैरें‌र्ट्स का कसर्न लेटर मिल जाता है, तो जूनियर सेक्शन की फाइनल परीक्षाएं भी आफलाइन मोड में मार्च के फस्ट वीक से कराने की तैयारी है।

मार्च में ही होगी परीक्षाएं

सिटी के स्कूलों ने फाइनल एग्जाम कराने के लिए मार्च में ही प्लानिंग की है। हालांकि स्कूलों ने अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग डेट पर अपने यहां फाइनल एग्जाम कराने की तैयारी की है। जिससे मार्च में ही बच्चों को रिजल्ट घोषित किए जा सके और उसके बाद अप्रैल में नया सेशन शुरू किया जा सके।

9वीं व 11वीं की आफलाइन परीक्षाएं 8 मार्च से कराने की तैयारी है। जूनियर सेक्शन के लिए अभी वेट कर रहे है।

सिस्टर ज्योति

प्रिंसिपल, एसएमसी कान्वेंट इंटर कालेज

फाइनल एग्जाम 8 मार्च से शुरू हो रहे है। 9वीं व 11वीं का एग्जाम आफ लाइन होगा। उससे छोटी क्लास के लिए अभी निर्णय नहीं हो सका है।

डॉ। विशाल सिंह

प्रिंसिपल, बिशप जानसन स्कूल एंड कालेज

फाइनल परीक्षाएं दोनों ही मोड में कराने की प्लानिंग है। फिलहाल पैरें‌र्ट्स का कंसर्न लेटर मांग रहे है। मार्च के फस्ट वीक में परीक्षाएं शुरू होगी।

अल्पना डे

प्रिंसिपल, गंगागुरुकुलम

9वीं व 11वीं की परीक्षाएं आफ लाइन होगी। 15 मार्च से परीक्षाएं कराने की प्लानिंग है। 1 से 8वीं तक दोनों मोड में परीक्षाएं होगी।

अल्का श्रीवास्तव

प्रिंसिपल, बीबीएस इंटरनेशनल

Posted By: Inextlive