मुठभेड़ में पकड़े गए जीजा-साले
डेढ़ माह में साढ़े आठ लाख रुपये जुआ में हारे थे मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश जीजा-साले
चौक व फाफामऊ और नैनी में बेचे थे लोगों के घर से चुराए गए 17 तोला सोनाPRAYAGRAJ: मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों के कनेक्शन चौक व नैनी और फाफामऊ के कुछ सर्राफा व्यापारी से भी हैं। दोनों ने घरों से चुराए गए करीब 17 तोला सोना तीनों जगह बेचा था। इससे मिले तकरीबन साढ़े आठ लाख रुपये जुआ में हार गए। गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर बदमाश आपस में जीजा- साले हैं। ई-रिक्शा की बुकिंग कर वे लोगों के घर तक पहुंच जाते थे। रिच फेमिली के घरों की रेकी करके वारदात को अंजाम देते थे। यह बातें एसआरएन हॉस्पिटल में इलाज बाद सोमवार को की गई पूछताछ में दोनों के जरिए कबूल की गई हैं। अब पुलिस उन सर्राफा व्यापारियों की टोह में है जो इनसे चोरी का सोना खरीदे थे। यदि मुठभेड़ में रविवार रात दोनों पकड़े न जाते तो एक और घर में चोरी का होना तय था।
सोमवार को पूछताछ में कबूले राजरविवार की रात करीब साढ़े बारह बज रहे थे और धूमनगंज इंस्पेक्टर अरुण कुमार चतुर्वेदी टीम के साथ गश्त पर थे। पुलिस ने देखा तो एक सूनसान मकान के बाहर ई-रिक्शा खड़ा कर दो बदमाश एक घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस बदमाशों से जैसे ही इस तरह घर में घुसने का कारण पूछा तो दोनो सकपका गए। पुलिस को शक हुआ और आगे बढ़ी तो दोनों बदमाश टीम पर फायरिंग झोंक दिए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पांव में लगने से दोनों घायल हो गए। इस पर पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। मुठभेड़ की खबर मिलते ही सीओ सिविल लाइंस लाइंस शुभम तोदी भी जा पहुंचे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए एक बदमाश का नाम शकील निवासी दांदूपुर थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ और हैदर निवासी फतनपुर, प्रतापगढ़ है। दोनों का एक दूसरे से जीजा-साले का रिश्ता है। कई साल जेल में बिताने के बाद दोनों बाहर आए थे। पुलिस के मुताबिक इनके खिलाफ दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। इनकी क्राइम शीट खंगाली जा रही है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्हें चोरी का सोना खरीदने वाले दुकानदारों का नाम नहीं मालूम। स्वयं साथ चलकर दुकान दिखाने की बात कहे। ठीक होने के बाद दोनों को लेकर जाकर पुलिस उन सर्राफा व्यापारियों को गिरफ्तार करेगी जो उनसे सोना खरीदा करते थे।
धूमनगंज में हुई मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों बदमाश आपस में रिश्तेदार हैं। हॉस्पिटल में पूछताछ के दौरान इनके द्वारा कई बातें कबूल की गई हैं। दोनों के ठीक होने के बाद प्रकाश में आए तथ्यों पर काम किया जाएगा।
शुभम तोदी, सीओ सिविल लाइंस