नसबंदी कराने वालों में प्रयागराज के पुरुष आगे
प्रयागराज (ब्यूरो)। परिवार नियोजन विशेषज्ञ मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट को बताया कि जो भी पुरुष नसबंदी कराते हैं उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रुपये की धनराशि सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके अलावा नसबंदी के लिए प्रेरित करने वाली आशा, एएनएम या कोई भी आम नागरिक को 400 रुपये दी जाएगी। इसी तरह यदि आशा कार्यकर्ता किसी ऐसे पुरुष की नसबंदी कराती है जिसके सिर्फ दो ही बच्चे हैं तो आशा को इसके लिए 1000 रुपये अतिरिक्त सरकार देगी।
दिए गए है टारगेटजिले की टीम को शासन की ओर से साढे तीन सौ से अधिक व कम से कम 325 पुरुषों की नसबंदी कराने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा। नानक सरन ने प्रत्येक विकासखंड में 10-10 व प्रत्येक शहरी स्वास्थ्य केंद्र को पांच-पांच पुरुष नसबंदी कराने का निर्देश दिया है।
पुरुष नसबंदी पांच साल का डाटा
वर्ष - संख्या
2016 में 52
2017 में 85
2018 में 152
2019 में 85
2020 में 113
2021 में 325 का मिला है टारगेट
नसबंदी पखवाड़े की शुरूआत आज से हो हुई है। इस कार्य के लिए 4447 आशा कार्यकर्ता को लगाया गया है। इस बार 325 का टारगेट है। कोरोना कॉल में भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। यह टारगेट पूरा हो जाएगा।
डा। नानक सरन मुख्य चिकित्साधिकारी