टॉप टेन में प्रयागराज ने बनाई जगह, दोनों जगह गल्र्स को मिली सफलता
प्रयागराज (ब्यूरो)। सीबीएसई के हाईस्कूल के रिजल्ट में प्रयागराज में 95.76 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है। वहीं इंटर में जिले का पासिंग परसेंटेज 85.82 रहा है। इंटर में कुल 10367 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे तो हाईस्कूल में पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 12546 रही है। जिले में सीबीएसई के इंटर मीडिएट के 80 और हाईसकूल के 101 स्कूल पंजीकृत हैं। इंटर में गल्र्स का पासिंग परसेंटेज 96.30 और ब्वॉयज का 95.43 था। जबकि हाईस्कूल में कुल 83.60 फीसदी लड़के और 89.36 फीसदी लड़कियों ने सफलता अर्जित की है। दोनों क्लासेज में क्रमश: 5.76 और 0.87 फीसदी से गल्र्स आगे रही हैं। यहां भी रहा गल्र्स का दबदबा
गल्र्स ने ओवर आल रिजल्ट में ही अपना दबदबा नही बनाया, सीबीएसई की मेरिट लिस्ट में भी दसवीं और बारहवीं में अपनी जगह बनाकर ब्वॉयज का पत्ता साफ कर दिया। दसवीं में प्रयागराज के आर्मी पब्लिक स्कुल ओल्ड कैंट की स्वास्ति यादव 495 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। जबकि इंटर में आर्मी स्कूल न्यू कैंट में पढऩे वाली सुप्रिया सिंह भी ओवर ऑल थर्ड टापॅर रहीं। उन्होंने 495 अंक प्राप्त किए। इन दोनों सूची में एक भी ब्वॉयज जिले से अपनी जगह नही बना पाया। इससे सीबीएसई के नतीजे में गल्र्स के परफामेंस को समझा जा सकता है।
रिजल्ट निकलते ही क्रैश हो गई वेबसाइटस्टूडेंट््स को सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट देखनें में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नतीज बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ह्म्द्गह्यह्वद्यह्लह्य.ष्ड्ढह्यद्ग.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जारी हुए थे। वहीं यह रिजल्ट ह्म्द्गह्यह्वद्यह्लह्य.द्दश1.द्बठ्ठ पर भी घोषित किए गए थे। लेकिन मार्निंग में जैसे ही इंटर का रिजल्ट जारी हुआ, इसके बाद वेबसाइट क्रैश कर गई। इसकी वजह से स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट जानने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बांटी मिठाई, लिया आशीर्वादइस बार सीबीएसई के नतीजे देरी से घोषित किए गए। इसको लेकर स्टूडेंट्स, टीचर्स और पैरेंट्स में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। शुक्रवार को सुबह इंटर का रिजल्ट घोषित हुआ और इसके बाद दोपहर में दसवीं का परिणाम डिक्लेयर कर दिया गया। दोनों क्लास का रिजल्ट एक ही दिन आ जाने से स्कूलों में जबरदस्त रश रहा। स्टूडेंट्स ने पहुंचकर टीचर्स का आशीर्वाद लिया और उन्हें मिठाई खिलाई। तमाम स्कूलों में उत्सव सा माहौल रहा। देर शाम तक स्कूलों में बधाई देने का दौर जारी रहा।