आशाओं की भागीदारी की जांच कराने के आदेश पूछा कि प्राइवेट में क्यों जा रहे प्रसव केस

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कमिश्नर विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें बताया गया कि माह अक्टूबर 2023 तक संस्थागत प्रसव के लक्ष्य के सापेक्ष जनपद फतेहपुर, कौशाम्बी प्रतापगढ़ व प्रयागराज में क्रमश: 74.00, 76.7, 519 व 55.8 प्रतिशत संस्थागत प्रसव ही रिपोर्ट किए गए हैं, जिसमें जनपद प्रतापगढ़ व प्रयागराज की उपलब्धि कम है। इस पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि कितने केस प्राइवेट अस्पताल गए हैं और इसका कारण क्या है। उन्होंने इस फेल्योर में आशाओं की भागीदारी की जांच करने के आदेश भी दिए हैं।

भुगतान के मामलों में भी हुए नाराज
अक्टूबर में जेएसवाई प्रसवों के सापेक्ष फतेहपुर में 222 व प्रयागराज में 2136 लाभार्थियों का भुगतान लम्बित है, जिससे स्पष्ट होता है कि दोनों जनपदों में माह नवम्बर 2023 में हुए प्रसवों का भुगतान पूर्ण रूप से लम्बित है। यह जानकारी होने पर कमिश्नर ने फिर से नाराजगी जताते हुए लम्बित प्रकरणों में भुगतान अतिशीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मातृ मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जनपद फतेहपुर में 20 कौशाम्बी में 51, प्रतापगढ में 13 व प्रयागराज में 98 की रिपोटिंग की गयी है। इसका संज्ञान लेते हुए कमिश्नर ने मण्डलायुक्त ने प्रतापगढ़ में रिपोर्टिंग क्यों कम की गयी है इसकी जांच कर प्रत्येक ब्लाक में कितनी मृत्यु हुई है उनके एमओआईएस से प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

नवजात को मिले शत प्रतिशत डोज
टीकाकरण की समीक्षा करते हुए सरकारी इकाइयों पर हुए नवजात शिशुओं को हेपेटाइटिस बर्थडोज फतेहपुर में 91.8 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 96.00 प्रतिशत व प्रयागराज में 95.8 प्रतिशत दी गयी है। सरकारी ईकाइयों पर हुए नवजात शिशुओं को विटमिन के बर्थडोज फतेहपुर, कौशाम्बी प्रतापगढ़ व प्रयागराज में क्रमश: 88.7, 955, 85.6 व 83.9 प्रतिशत दी गयी है। इस पर कमिश्नर ने सभी जगह नवजात शिशुओं को शतप्रतिशत डोज दिलाने को कहा। इसी क्रम में पिछली कुछ समीक्षा बैठकों में सामने आये प्रकरणों पर दिए गए निर्देशों का अनुपालन न होने पर कमिश्नर ने संबंधित अधिकारी को प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को इस संबंध में पत्र लिखते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive