छह माह में डेढ़लाख से अधिक ने अपनाए परिवार नियोजन के तरीकेप्रदेश में जनसंख्या के मामले में नंबर वन पर है प्रयागराज

प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रदेश में जनसंख्या में नंबर वन प्रयागराज के लोग अब परिवार नियोजन की एबीसीडी सीख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट इसकी तस्दीक कर रही है। अप्रैल से लेकर सितंबर तक छह माह में डेढ़ लाख से अधिक महिला और पुरुषों ने परिवार नियोजन के तरीकों को अपनाया है।

पिल्स का अधिक इस्तेमाल
स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन के तमाम तरीकों में इमरजेंसी पिल्स को भी शामिल किया है। इनका इस्तेमाल अप्रैल से लेकर सितंबर तक अधिक हुआ है। यह बताता है कि गर्भ धारण से बचने के लिए महिलाएं अधिक जागरुक हैं। आंकड़ों पर जाएं तो छह माह में 38 हजार से अधिक महिलाओं ने इन पिल्स का सेवन किया है।

फैक्ट फाइल
अप्रैल से सितंबर तक परिवार नियोजन के तरीकों का इस्तेमाल
महिला नसबंदी- 1998
पुरुष नसबंदी- 274
अंतरा वन- 5134
अंतरा टू- 4724
अंतरा थ्री- 3722
अंतरा फोर- 6159
कंडोम- 913485
इमरजेंसी पिल्स- 38830

पुरुष नसबंदी में मिला था पहला स्थान
इसके पहले 11 से 31 जुलाई तक जिले में विश्व जनसंख्या पखवाड़ा चलाया गया था। इस दौरान जिले ने प्रदेश में पुरुष नसबंदी में पहला स्थान प्राप्त किया था। इस दौरान 1204 महिलाओं और 213 पुरुषों ने नसबंदी कराई थी। इसके अलावा 331380 कंडोम उपयोग किए जाने के साथ प्रदेश में तीसरी रैंक मिली थी। इस पखवाड़े में 14400 इमरजेंसी पिल्स का इस्तेमाल हुआ था, जिसमें जिले की प्रदेश में चौथी रैंक मिली थी।

76 लाख से अधिक जनसंख्या
2011 की जनगणना में प्रयागराज की जनसंख्या 69.69 लाख थी। वर्तमान में यह बढ़कर 76 लाख से अधिक हो चुकी है। इस तरह से प्रयागराज प्रदेश में जनसंख्या के मामले में नंबर एक पर है। ऐसे में यहां परिवार नियोजन के तरीकों का अधिक इस्तेमाल और बेहतर रैंक मिलना किसी पाजिटिव साइन से कम नही है।

वेलनेस सेंटर पर लगेंगे
वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी, स्वास्थ्य उपकेंदों सहित अर्बन पीएचसी में परिवार नियोजन बाक्स लगाए गए हैं। इनमें निशुल्क कंडोम, इमरजेंसी पिल्स और प्रेगनेंसी टेस्ट किट मौजूद रहती है। इसके बाद विभाग द्वारा जिले के 48 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी यह बॉकस लगाए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में भी यह बॉक्स लगाए गए हैं।

परिवार नियोजन के तरीकों के अधिक इस्तेमाल से जनसंख्या पर रोक लगेगी और भ्रूण हत्या से भी छुटकारा मिलेगा। हमारी लोगों से अपील है कि वह इन तरीको ंको अपनाकर परिवार नियोजन को सफल बना सकते हैं।
डॉ। आशू पांडेय, सीएमओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive