सजधज कर निकली प्रयागराज एक्सप्रेस
प्रयागराज (ब्यूरो)।रविवार को प्रयागराज एक्सप्रेस 39 वर्ष की हो गई। जंक्शन से हजारों लोगों को दिल्ली पहुंचाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। केक काटा गया और मिठाई बांटी गई। ट्रेन को सजाया गया। यात्रियों का मुंह मीठा कराया गया। इसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई।
16 जुलाई 1984 को शुरू हुई थी प्रयागराज
16 जुलाई 1984 को प्रयागराज एक्सप्रेस को पहली बार चलाया गया था। तात्कालीन सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राजेंद्र कुमारी बाजपेयी ने प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। रविवार को ट्रेन का 39 वर्ष पूरा हुआ। ऐसे में ट्रेन को सजाया गया। स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी, स्टेशन प्रबंधक दिलीप ठाकुर ने केक काटा। यात्रियों को मिठाई और टाफी बांटी गई।
प्रयागराज एक्सप्रेस की खासियत
-24 एलएचबी कोच वाली पहली ट्रेन
-600 मीटर से ज्यादा लंबी ट्रेन
- 01 (पहली) ट्रेन जिसे आइएसओ सर्टिफाइड सर्टिफिकेट मिला।
-01 डाक्यूमेंट्री इस पर बनी
-35 वर्ष पूर्ण होने पर जीएम राजीव चौधरी ने Óमैं प्रयागराज एक्सप्रेस हूंÓ गीत लिखा
-36 वर्ष तक यह रात 9.30 बजे रवाना होती थी।
-40 मिनट का समय 25 नवंबर 2020 को बढ़ा
-10.10 बजे रात को अब यह दिल्ली के लिए रवाना होती है।
प्रदर्शनी में दिखा ट्रेन का इतिहास
प्रयागराज एक्सप्रेस के 1984 से 2022 तक की अब तक की उपलब्धियों को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया। जंक्शन के प्लेटफार्म पर लगाई गई इस प्रदर्शनी में प्रयागराज एक्सप्रेस की पुरानी फोटो, वीआइपी मूवमेंट की स्मृतियां, पुराने टिकट, आदेश की कापी, कोच के बदलते रंग, जंक्शन पर खड़ी ट्रेन को दिखाया गया।