15 दिनों बाद राइट टाइम आई प्रयागराज एक्सप्रेस
प्रयागराज ब्यूरो । सोमवार को प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस 57 मिनट लेट, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस महज 16 मिनट मिनट ही लेट रही। जबकि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कोई ऐसा नहीं गुजर रहा था जब आठ से दस घंटे लेट न हो। इसी प्रकार शिवगंगा एक्सप्रेस 39 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल 1.31 घंटे लेट रही। हालांकि महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल कर दी थी। मगध एक्सप्रेस सोमवार को भी नौ घंटे देरी से ही चली। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 4.07 घंटे, तो रीवा एक्सप्रेस नौ मिनट की देरी से पहुंची। 11 घंटे तक लेट होने वाली पटना राजधानी सोमवार को महज दो ही लेट रही। ट्रेनों का लेटलतीफी का समय कम होने से यात्रियों को राहत जरूरी मिला है। मगर पूरी तरह से नहीं। माना जा रहा है कि यह आलम कभी कुछ और दिनों तक बना रहेगा। क्योंकि बीस जनवरी के बाद फिर से कोहरा पडऩे का असार मौसम विभाग जता रहा है।