मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वैक्सीनेशन मिनी अभियान में प्रयागराज को पहला स्थान मिला है. दूसरे नंबर पर लखनऊ और तीसरे पर कानपुर नगर रहे. बता दें कि एक दिन में 40 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था और इसमें से प्रयागराज में 27 हजार लोगों को कोरोना टीका लगाया गया. वहीं अब तक प्रयागराज में 31.26 लाख लोगों को वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है.


प्रयागराज (ब्यूरो)।मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वैक्सीनेशन मिनी अभियान में प्रयागराज को पहला स्थान मिला है। दूसरे नंबर पर लखनऊ और तीसरे पर कानपुर नगर रहे। बता दें कि एक दिन में 40 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था और इसमें से प्रयागराज में 27 हजार लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। वहीं अब तक प्रयागराज में 31.26 लाख लोगों को वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है। लखनऊ है काफी आगे
वैसे देखा जाए तो वैक्सीनेशन कार्यक्रम में लखनऊ शहर प्रयागराज से काफी आगे हैं। लखनऊ में अब तक 41.67 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है जो प्रयागराज से दस लाख अधिक है। वहीं लखनऊ अपने लक्ष्य को भी पूरा कर चुका है जबकि प्रयागराज अपने 46 लाख के टारगेट से अभी काफी पीछे है। बता दें कि शुरुआत में हुए धीमे टीकाकरण और वैक्सीन के वेस्टेज की वजह से स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग नीचे चली गई। जिसे अब पूरा करने में काफी ताकत लगानी पड़ रही है। जिला वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि प्रदेश में हमारा दूसरा स्थान है और हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द लक्ष्य को पूरा कर लिया जाए।

Posted By: Inextlive