- शिवगंगा एक्सप्रेस 5 घंटे 10 मिनट की देरी से आई प्रयागराज - संगम एक्सप्रेस 4 घंटे 14 मिनट की देरी से दोपहर 12.50 बजे प्रयागराज पहुंची कोहरे का प्रकोप तेज होते ही ट्रेनों की लेट लतीफी बढ़ गई है. शुक्रवार को दिल्ली से प्रयागराज के बीच चलने वाली 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस 6 घंटे 56 मिनट देरी से प्रयागराज पहुंची. सुबह जरूरी काम व घर लौट रहे लोग घंटे ट्रेन में फंसे रहे. इस ट्रेन को सुबह सात बजे जंक्शन पहुंचना था. लेकिन यह दोपहर 1:56 बजे प्रयागराज पहुंची. मेरठ से प्रयागराज के बीच चलने वाली संगम एक्सप्रेस भी 4 घंटे 14 मिनट की देरी से दोपहर 12.49 बजे जंक्शन पहुंची. नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस को भोर में 3:45 बजे प्रयागराज पहुंचना था लेकिन यह ट्रेन 5 घंटे 10 मिनट की देरी से सुबह 9:06 बजे जंक्शन पर आई.


प्रयागराज (ब्यूरो)।इसी प्रकार 12562 शिवगंगा एक्सप्रेस को भोर में 5:25 पर जंक्शन पहुंचना था, लेकिन यह पांच घंटा एक मिनट की देरी से सुबह 10:59 बजे जंक्शन पहुंची। आनंद विहार से प्रयागराज आ रही 22438 हमसफर एक्सप्रेस को सुबह 6:20 बजे जंक्शन पहुंचना था। लेकिन यह सात घंटे देरी से दोपहर 1:20 बजे प्रयागराज पहुंची। 20802 मगध एक्सप्रेस छह घंटा 27 मिनट देरी से दोहपर 1:07 बजे प्रयागराज पहुंची। 12165 लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 36 मिनट की देरी से सुबह 5:31 पर प्रयागराज पहुंची। कोहरे की वजह से ट्रेनों की टाइङ्क्षमग गड़बड़ाने से यात्री परेशान हैं। जैसे जैसे ठंड व कोहरा बढ़ेगा ट्रेनों की लेट लतीफी आगे भी बढ़ती रहेगी।

Posted By: Inextlive