- बम डिस्पोजल स्क्वायड व सुरक्षा टीमों ने की जांच नहीं मिला कुछसाल के आखिरी दिन शुक्रवार को सुबह बमरौली स्थित सिविल एयरपोर्ट पर बम होने की अफवाह फैल गई. यह अफवाह टर्मिनल मैनेजर के मोबाइल पर एक इंटरनेशनल काल द्वारा दी गई. एयरपोर्ट पर लवारिश बैग में बम होने की सूचना आग की तरफ फैल गई. यात्रियों में अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन रही. उधर अधिकारियों ने यात्रियों को फौरन बाहर निकाल बम डिस्पोजल स्क्वायड व सुरक्षा टीमों को बुलाया. जिब बैग में बम होने की सूचना ही अफवाह फैल गई थी. उसमें जांच के बाद पता चला कि कुछ नहीं है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। एयरपोर्ट निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 9:15 बजे एक लावारिश में बैग बम होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद स्टैंडर्ड आपरेङ्क्षटग प्रोसीजर के तहत तत्काल एलर्ट जारी किया गया। सूचना बम थ्रेट रिव्यू कमेटी के मेंबर्स को दी गई। कुछ ही मिनट के अंदर सभी विभागों को सूचना दी और टर्मिनल में मौजूद यात्रियों व स्टॉफ सभी को बाहर निकाल लिया गया। यह सूचना टर्मिनल मैनेजर के मोबाइल फोन पर इंटरनेट के जरिए एक इंटरनेशनल काल आई। एयरपोर्ट की टीम के साथ ही जिला पुलिस की बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) और स्निफर डाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। गहन चेङ्क्षकग हुई। डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट के अंदर-बाहर का कोना-कोना छान मारा गया, लेकिन कुछ मिला नहीं। माना जा रहा है कि एक तरह से मॉकड्रिल के रूप में यह अफवाह फैला गई थी। उधर तमाम खुफिया एजेंसी आए इंटरनेट कॉल के बारे में पता लगा रही है।

Posted By: Inextlive