- 31 जून तक अनलॉक श्रेणी में आ जाएगा प्रयागराज

- बीस जिलों में शामिल होने पर लोगों में निराशा

प्रयागराज- शासन द्वारा अनलॉक शहरों की सूची में प्रयागराज को शामिल नही किए जाने से लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा। हालांकि रविवार को उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक प्रयागराज में देर शाम तक 678 एक्टिव कोरोना केस थे। अधिकारियों का दावा है कि 24 से 48 घंटे के भीतर प्रयागराज अनलॉक श्रेणी में आ जाएगा। इसके बाद नियम और शर्तो के तहत बाजार को खुलने की अनुमति मिल जाएगी।

24 घंटे में कम हो गए केस

बता दें कि रविवार को शासन से जारी सूची के मुताबिक प्रयागराज में 785 एक्टिव कोरोना केस बताए जा रहे जा रहे हैं। वही अधिकारियों का कहन है कि यह शनिवार का डाटा है। इसके बाद कई इन एक्टिव केस कम हुए हैं और कई नाम पोर्टल से काटे गए हैं। जिससे रविवार देर शाम तक एक्टिव केस का आंकड़ा घटकर 678 पर पहुंच गया था। अगले 24 से 48 घंटे में यह संख्या 600 से नीचे पहुंच जाएगी। इसके बाद प्रयागराज स्वत: अनलॉक श्रेणी में चला जाएगा। बता दें कि शासन ने एक जून से उन्ही शहरों का अनलॉक करने को कहा है जहा एंक्टिव केसेज की संख्या 600 से कम है। यूपी के 20 शहर ऐसे हैं जाहं केसेज अधिक हैं। उनमें प्रयागराज शामिल है। उधर व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शासन को जनसंख्या के लिहाज से प्रयागराज को अनलॉक कर देना चाहिए। यहां केसेज काफी कम हैं।

महज 30 संक्रमित मिले

इस बीच उम्मीद कि किरण ने एक और दस्तक दी है। प्रयागराज में रविवर को कुल 30 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वही एक मरीज की मौत हुइ र्है। 144 मरीज डिस्चार्ज किए गए और इनमें से 11 अस्पताल से निकले हैं। कुल 8931 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जिस तरह से संक्रमित मामले कम हो रहे हैं उससे प्रयागराज जल्द ही अनलॉक श्रेणी मे ंआ जाएगा।

रविवार शाम तक प्रयागराज में 678 एक्टिव मामले हैं। अभी इनमें से कई इन एक्टिव केसेज को कम होना है। उम्म्ीद है कि एक से दो दिन में जिला अपने आप अनलॉक हो जाएगा।

डॉ। ऋषि सहाय, नोडल कोविड प्रयागराज

Posted By: Inextlive