दुनिया की टॉप 500 में प्रयागराज की इंदिरा मैराथन का भी नाम
प्रयागराज (ब्यूरो)। डीएम ने बताया कि अभी तक इंदिरा मैराथन के लिए 150 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। अभी 18 नवंबर तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस बार रूट में थोड़ा बदलाव है। लेप्रोसी चौराहे से सीधे रीवा रोड का रूट बनाया गया है। उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष वर्ग में प्रथम पुरुस्कार 2 लाख, दूसरा पुरस्कार 1 एक लाख और तृतीय पुरस्कार 75-75 हजार रुपए रखा गया है। तृतीय पुरस्कार की राशि महज 40 हजार थी और यह देखते हुए इसमें जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति से दोनों वर्गों में 35-35 हजार की राशि बढ़ाई गई है। 11-11 लोगों को 10-10 हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।एक नजर में इंदिरा मैराथनकुल दूरी- 42.195 किमी
यह होगा रूट- आनंद भवन से तेलियरगंज, म्योहाल चौराहा, हाईकोर्ट, श्रीहनुमत निकेतन, सीएमपी कॉलेजज, बैहराना, नया यमुना ब्रिज, महेवा रोड तिराहा, रीवा रोड, उमर गंज मामा भांजा तालाब, दोंदुपुर से पहले भारत पेट्रोल पंप के पास से वापसी स्थल तक।खेल मंत्री करेंगे उद्घाटन
उन्होंने बताया कि 19 नवंबर की सुबह उप्र के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी मैराथन का उदघाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैराथन में भैरो सिंह लोने ने छह बार विजय हासिल की है। लाल जी यादव और बीएस धोनी जैसे इंटरनेशनल प्लेयर्स ने उपस्थिति दर्ज कराई है। महिला वर्ग में ज्योति शंकर गवते ने छह बार मैराथन में परचम लहराया है। लास्ट ईयर इंदिरा मैराथन का आयोजन कोरोना के चलते नही हुआ था। इस बार एक साल गैप के बाद मैराथन होने जा रही है। 2019-20 में हुई मैराथन में महिला वर्ग में श्यामली सिंह ने पहला स्थान हासिल किया था। वहीं पुरुष वर्ग में राहुल कुमार पाल पहले स्थान पर रहे थे।