- आईएमए की स्टेट कांफ्रेंस में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने मारी बाजी- विभिन्न कैटेगरी में 28 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल हुए प्राप्तश्रीराम की नगरी अयोध्या में प्रयागराज का परचम लहराया. दरअसल यहां आयोजित आईएमए की 86वीं एनुअल स्टेट कांफ्रेंस में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने विभिन्न कैटेगरी में 28 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल प्राप्त किए. बता दें कि इस कांफ्रेंस मं शामिल होने के लिए डॉक्टरों का दल प्रयागराज से अयोध्या साइकिल से निकला था.किसे मिला अवार्ड


कांफ्रेंस में आईएमए के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ। अशोक अग्रवाल और स्टेट कांफ्रेंस के चेयरमैन डॉ। आरके गुप्ता को फैसिलिटेशन अवार्ड दिया गया। डॉ। अनिल शुक्ला को बेस्ट लोकल ब्रांच प्रेसीडेंट के लिए डॉ। वीके कपूर अवार्ड, डॉ। राजेश मौर्या को बेस्ट लोकल ब्रांच सेक्रेटरी के लिए रूप किशोर एंरू चंदरानी टंडन अवार्ड, एएमए को आल ओवर एक्स्ट्रा आर्डिनरी परफार्मेंस बाई द लोकल ब्रांच के लिए सुषमा राधे श्याम मेमोरियल अवार्ड, लोकल ब्रांच में सर्वाधिक मेंबरशिप बढ़ाने के लिए डॉ। आरके जलोटा अवार्ड भी एएमए का सौंपा गया। इसके अलावा डॉ। अशोक कुमार, एएमए सेक्रेटरी डॉ। आशुतोष गुप्ता को बेस्ट साइंटिफिक एक्टिविटी, डॉ। शार्दूल सिंह, डॉ। युगातर पांडेय, डॉ। अभिनव अग्रवाल, डॉ। आरकेएस चौहान, डॉ। अभिलाषा चतुर्वेदी और डॉ। सुजीत सिंह को विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित किया गया। एएमए के प्रवक्ता डॉ। अनूप चौहान ने बताया कि कांफ्रेंस में सबसे ज्यादा अवार्ड एएमए की झोली में गिरे हैं। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिसमें शामिल होने के लिए दो दिन पहले डॉक्टरों का दल साइकिल से अयोध्या रवाना हुआ था। कांफ्रेंस में एसोसिएशन के इलेक्ट प्रेसीडेंट डाडॉ। सुबोध जैन, डॉ। अनुराग वर्मा, डॉ। क्षितिज श्रीवास्तव समेत अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive