बैडमिंटन की प्रतियोगिता में जीते कई मेडल गवर्नर ने किया सम्मानित


प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज के अपूर्व मिश्रा ने जर्मनी में हुई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कई पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। जर्मनी के गवर्नर कलोल मोनू ने अपूर्व मिश्रा को मेडल प्रदान कर सम्मानित करते हुए बधाई दिया है। अपूर्व मिश्रा प्रयागराज के चौफटका स्थित अंबेडकर विहार कॉलोनी के समाजसेवी और क्रिकेटर राजीव कुमार मिश्रा के बेटे है। अपूर्व मेडिसिन विश्वविद्यालय प्लेवेन, जर्मनी में एमबीबीएस के चतुर्थ वर्ष के छात्र हैं । उनकी शिक्षा इंटरमीडिएट तक इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका से हुई है। अपूर्व मिश्रा का बचपन से क्रिकेट और बैडमिंटन के प्रति बहुत ज्यादा लगाव था। एमबीबीएस के छात्र हैं अपूर्व
अपूर्व मिश्रा इस समय जर्मनी के मेडिसिन आफ प्लेवेन विश्वविद्यालय से एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष के छात्र है। जर्मनी के प्लेवेन विवि में सात अप्रैल से नौ अप्रैल तक बैडमिंटन नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें अपूर्व मिश्रा ने एकल मुकाबले में नेशनल चैंपियनशिप में बाजी मारी और उनको कई मेडल मिले। अपूर्व की मा वरिष्ठ शिक्षाविद अमिता मिश्रा है जो एम आर एस पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या है। उनको भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी महराज, उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य एवं किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि महराज, प्रयागराज के पूर्व कमिश्नर डा आशीष कुमार गोयल, मेलाधिकारी कुंभ विजय किरन आनंद, प्रयागराज के पूर्व डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, पूर्व निदेशक संजय सिन्हा ने बधाई दी है।

Posted By: Inextlive