प्रदेश में चमका प्रयागराज, टॉप टेन में 18 स्टूडेंट शामिल
प्रयागराज (ब्यूराे)।यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परीक्षाफल में संगम नगरी के होनहारों ने फिर से नाम कमाया है। हाईस्कूल और इंटर में मिलाकर कुल 18 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश के टॉप टेन सूची में स्थान बनाया है। इनमें से दसवीं के 4 और इंटर के 14 स्टूडेंट शामिल हैं। इनमें छात्र और छात्राओं की संख्या लगभग बराबर है। परीक्षा परिणाम आने के बाद टॉपर्स को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इन्होंने बनाई टॉप टेन में जगह
बता दें कि बोर्ड के 2022 के एग्जाम में हाईस्कूल के परिणाम में केवल दो छात्राएं शामिल थीं। इस बार यह संख्या बढ़कर चार हो गई है। हालांकि इंटर के परीक्षा परिणाम में यह संख्या दोनो बार 14 की रही है। इससे भी अहम के दोनों कक्षाओं के टापर्स में 11 लड़कियां शामिल हैं जबकि लड़कों की संख्या महज 7 है। इस प्रकार गल्र्स का दबदबा इस बार भी बरकरार रहा है।
94 फीसदी से अधिक रहा हाईस्कल का रिजल्ट
इस बार प्रयागराज में हाई स्कूल से 99423 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 93668 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जो कि कुल 94.21 फीसदी रहा। इसी क्रम में इंटर में इस साल प्रयागराज से 108251 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे और इसमें से 76.60 पास हुए हैं। कुल मिलाकर जिले में यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की परफार्मेंस ज्यादा बेहतर रही है। इन कॉलेजों ने जिले में मारी बाजीइंटर के रिजल्ट में शहर के तीन कॅलेजों से सबसे ज्यादा टॉपर्स शामिल रहे। इनमें भुलई का पुरा एरिया के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज के चार स्टूडेंट्स ने यूपी की टाप टेन सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसी तरह से ज्वाला देवी इंटर कॉलेज रसूलाबाद के दो इंटर और एक हाईस्कूल का छात्र टॉप टेन सूची में शामिल रहा। जबकि ज्वालादेवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के 2 स्टूडेंट्स ने इंटर की सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।