बहादुरगंज स्थित प्राचीन मनोकामना पूर्ति मंदिर के चारों तरफ शिव सर्किट को मिली मंजूरीशहर के चंद्रलोक चौराहा रामभवन और सुलाकी चौराहा रोड को किया जाएगा डेवल

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां शिव सर्किट का निर्माण किया जाएगा। इसका प्लान बनाकर अधिकारियों ने शासन को भेजा था। प्रस्ताव के साथ सरकार ने बजट को भी मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही शिव सर्किट निर्माण का काम शुरू होगा। यह शिव सर्किट शहर के बहादुरगंज स्थित प्राचीन मनोकामना पूर्ति मंदिर के चारों ओर बनाया जाएगा। इसमें मोती पार्क को भी सजाने व संवारने का काम शामिल है। साथ चारों तरफ लटक रहे बिजली के तार का मकडज़ाल भी हटाया जाएगा। शिव सर्किट रोड के सारे विद्युत तार अंडर ग्राउंड बिछाए जाएंगे। काम पूरा होने के बाद यह सर्किट भक्तों और श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा। महाकुंभ में इस शिव सर्किट का मेला प्रशासन प्रचार प्रसार करेगा।

16.68 करोड़ स्वीकृत शिव सर्किट के लिए पास
08.34 करोड़ की प्रथम किस्त की शासन से जारी
54 लाख से मोती पार्क का होगा सौंदर्यीकरण
4.16 करोड़ से अंडर ग्राउंड होंगे विद्युत के तार

महाकुंभ के पूर्व पूरा होगा काम
बहादुरगंज स्थित प्राचीन मनोकामना पूर्ति मंदिर को विश्व स्तर पर विकसित करने की कोशिश को पंख लग चुके हैं। इस प्राचीन मंदिर से एक धार्मिक मान्यता व विश्वास जुड़ा है। बताते हैं कि यहां पूरी आस्था और विश्वास के साथ जो भी मिन्नत भक्त मांगते हैं वह देर सबेर पूरी जरूर होती है। इसी के लिए इसका नाम मनोकामना पूर्ति मंदिर पड़ा है। अफसरों की मानें तो शासन द्वारा शिव सर्किट के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है। स्वीकृत बजट की धनराशि 16.68 करोड़ रुपये बताई गई है। इसमें से प्रथम किस्त में 8.34 करोड़ रुपये का बजट सरकार ने जारी कर दिया है। सारा कार्य पीडीए यानी प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप ङ्क्षसह द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। इसमें उन्होंने कहा है कि महाकुंभ मेला के लिए स्वीकृत धनराशि से इस कार्य को पूरा किया जाय।

यह होंगे काम
अफसरों की मानें तो मानसरोवर चौराहा से चंद्रलोक चौराहा तक, चंद्रलोक चौराहा से रामभवन चौराहा और रामभवन चौराहा से सुलाकी चौराहा तक, मानसरोवर चौराहा से सुलाकी चौराहा तक रोड सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।

मुख्य मार्ग से लेकर गली तक को भव्य व सुंदर बनाए जाने के भी निर्देश हैं। इन गलियों व मार्गों में रोशनी के लिए एलईडी लगाने के निर्देश हैं।
साथ ही 54 लाख रुपये से मोती पार्क को सजाया व संवारा जाएगा। बिजली के लटकते तारों को यहां 4.16 करोड़ से अंडर ग्राउंड कराने का प्लान है।
महाकुंभ से पहले यह शिव सर्किट बनाते हुए पार्क के डेवलपमेंट का कार्य पूर्ण किया जाएगा। ताकि इसके बारे में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों जागरूक किया जा सके।
पीडीए के मुख्य अभियंता नीरज गुप्ता ने कहा कि जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

Posted By: Inextlive