एसओजी सिटी की टीम द्वारा बिसौना मार्ग ससुर खदेरी नदी पुल के पास से किया गया गिरफ्तारप्रतापगढ़ का शराब माफिया करेली एरिया में छिपा था. उस पर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. एसओजी टीम द्वारा रविवार को उसे करेली से गिरफ्तार किया गया. उसके जरिए जिले के कई शराब माफियाओं के नाम कबूले गए हैं. गिरफ्तारी का खुलासा एसपी क्राइम ने किया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। एसपी क्राइम ने बताया कि प्रतापगढ़ में पिछले दिनों शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। सरगना कमलेश कुमार पाल गिरफ्तारी के भय से भागकर करेली आ गया। वह प्रतापगढ़ जिले के रामापुर थाना फतनपुर का रहने वाला था। करेली में वह छिप कर रह रहा था। प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसकी तलाश में प्रतापगढ़ और प्रयागराज की एसओजी टीम भी लगी हुई थी। रविवार सुबह मुखबिर द्वारा एसओजी टीम के प्रभारी वैभव सिंह को सटीक खबर दी गई। जानकारी होने पर एसओजी प्रभारी टीम के हेड कांस्टेबल नितेश मिश्रा, आलोक मिश्रा, विनोद सिंह, पीयूष बाजपेयई, कांस्टेबल अमरेंद्र सिंह के साथ करेली थाने पहुंचे। करेली एसओ अनुराग शर्मा के साथ टीम घेराबंदी करके उसे बिसौना मार्ग ससुर खदेरी नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में उसके पास से टीम को एक तमंचा, दो कारतूस व 400 रुपये मिले हैं।इनामी शराब माफिया यहां करेली में छिप कर रह रहा था। प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा इस पर इनाम घोषित किया गया था। एसओजी टीम व करेली पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया। सतीश चंद्रा, एसपी क्राइम

Posted By: Inextlive