33 हजार की अंडरग्राउंड लाइन में खराबी आने से उत्पन्न हुई समस्या ट््यूबवेल न चलने से छाया रहा पेयजल संकट33 हजार की अंडरग्राउंड लाइन में खराबी आने से अशोक नगर उपकेंद्र से जुड़े छह मोहल्लों में करीब 11 घंटे बिजली गुल रही. इससे लोग परेशान हो गए. रविवार सुबह लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा. मरम्मत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली.


प्रयागराज (ब्यूरो)। अशोक नगर उपकेंद्र से अशोक नगर, पत्रकार कालोनी, नेवादा, ड्रमंड रोड, मऊसरैया, स्वामी दयानंद मार्ग इलाके में बिजली आपूर्ति होती है। शनिवार देर रात करीब एक बजे सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। एक घंटे तक आपूर्ति चालू नहीं हुई तो लोगों ने उपकेंद्र पर फोन किया, जिस पर कर्मचारियों ने बताया कि कोई गड़बड़ी हो गई है। जिस कारण उपकेंद्र की भी लाइन गुल है। कुछ देर बाद अधिकारी पहुंच गए। जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि 33 हजार की लाइन में कहीं गड़बड़ी आ गई है। अंडरग्राउंड लाइन में आई खराबी को खोजा जाने लगा, जिसमें कई घंटे बीत गए। सुबह करीब आठ बजे गड़बड़ी पकड़ में आई तो मरम्मत का कार्य शुरू हुआ और फिर लगभग 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गई। इस दौरान लोगों को सुबह काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट््यूबवेल न चलने की वजह से पेयजल को लेकर लोग परेशान रहे। एसडीओ जीवेश नंदन का कहना है कि अंडरग्राउंड केबल में गड़बड़ी आने से उसे खोजने में काफी समय लग गया।

Posted By: Inextlive