बिजली गुल, पानी के लिए भी तरसे लोग
प्रयागराज (ब्यूरो)। शनिवार दोपहर 3 बजे अकबरपुर इलाके के 630 केवीए का ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पावर हाउस को देकर सप्लाई बंद कराया। बिजली कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर जलने का तकनीकी कारण बताया गया। देर रात तक लाइट नहीं आई तो लोगों ने उम्मीद तक छोड़ दी। लोग घरों से बाहर अपने चबूतरो पर और इधर उधर भीड़ लगाए समय काटते रहे। इस बीच एक समाजिक कार्यकर्ता ने एक अधिकारी के प्राइवेट नंबर पर फोन किया। उधर से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन मिला। परन्तु स्टोर में ट्रांसफार्मर न होने के कारण उम्मीद जताई गई कि अब लाइट रविवार को ही आएगी। ऐसे में लोगों का दोपहर व शाम तक कट गया।
आंधी-तूफान ने उड़ाई बिजली
जिले में शनिवार शाम चार बजे के बाद अचानक आंधी-तूफान आने से जगह-जगह बिजली गुल होने के साथ कई गऊघाट के पास एक पुराना पेड़ गिर गया। शहर में कई स्थानों पर छतों की टिन भी उड़ गई। करीब एक घंटे तक सैनिक कॉलोनी नीवा, बेली कछार, तेलियरगंज, रसूलाबाद, सलोरी इलाके में बिजली गुल रही। वही सिविल लाइंस क्षेत्र के सरदार पटेल मार्ग, अग्निपथ कॉलोनी, महात्मा गांधी मार्ग स्थित की लाइट का आना-जाना बराबर बना रहे। जिसके चलते लोगों को जनरेटर का सहारा लेना पड़ा। क्योंकि इस एरिया में व्यापार करने वाले लोग ज्यादा थे। देर शाम अल्लापुर, दारागंज, टैगोर टाउन में भी लाइट गुल हो गई।