- अतरसुइया और करेली में 18 घंटे से अधिक समय तक गुल रही बिजली

- नहीं चला ट्यूबवेल, अफसरों को फोन कर शिकायत करते रहे लोग

शनिवार रात करीब तीन बजे हुई जोरदार बारिश से शहर के कई इलाकों की बिजली उड़ गई। कहीं ट्रांसफार्मर जला तो कहीं केबल जल गई.अतरसुइया और करेली में तो 18 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही.तार भी कई जगह टूटा तो फ्यूज, जंपर भी उड़े। इससे रविवार सुबह ट्यूबवेल भी नहीं चल सके, जिस कारण लोगों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया।

अतरसुइया स्थित दुर्गा पूजा पार्क में लगा ट्रांसफार्मर बारिश के दौरान जल गया। इससे करीब डेढ़ सौ घरों में बिजली गुल हो गई। रविवार सुबह तक आपूíत बहाल नहीं हुई तो लोगों ने कल्याणी देवी उपकेंद्र के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिस पर कर्मचारियों को भेजा गया। कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर देखा तो वह जल गया था। ट्राली ट्रांसफार्मर लगाकर रात करीब नौ बजे आपूíत बहाल की गई।

करेली में 33 हजार लाइन की केबल जली

करेली इलाके में रविवार सुबह करीब छह बजे भूमिगत 33 हजार लाइन की केबल जलने की पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई। नयी पानी टंकी पार्क, साफ्टबेज को¨चग पार्क, ग्रीन पार्क, ग्रीन गोल्ड पार्क, ताहा मस्जिद, अबूबकर मस्जिद के सामने का मोहल्ला, अली नगर, हनुमान पार्क, मदीना पार्क, सोलह मार्केट आदि इलाके प्रभावित हो गए। देर शाम जेसीबी मशीन लगाकर खोदाई कराकर मरम्मतीकरण का कार्य शुरू हुआ और फिर देर रात आपूíत बहाल हो सकी। बारिश के कारण चौफटका, कसारी-मसारी, नूरुल्ला रोड, गाढ़ीवान टोला, साउथ मलाका, मलाकराज, कीडगंज, प्रीतम नगर, झलवा, का¨लदीपुरम, चकिया, करैलाबाग, मीरापुर, बलुआघाट समेत अन्य इलाकों में भी फ्यूज व जंपर उड़ने से आपूíत प्रभावित रही।

Posted By: Inextlive