एसआरएन में शार्ट सर्किट से बिजली गुल, मरीज बेहाल
प्रयागराज ब्यूरो ।गर्मी के मौसम में शार्ट सर्किट की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। एसआरएन अस्पताल में मंगलवार को सुबह नौ बजे से इसी वजह से अचानक बिजली चली गई। जिससे मरीजों और तीमारदारों का परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत ओपीडी के रजिस्टे्रशन काउंटर पर हुई। लोगों को एक घंटे तक बिजली आने का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान काउंटर पर लंबी लाइन लग गई। लोगों बिना पंखे के लिए पसीना पोछकर बिजली आने का इंतजार करते रहे। यहां पर चालू की गई सप्लाई
सुबह नौ बजे बिजली जाने के बाद जनरेटर के जरिए ओटी, आईसीयू, पीएमएसएसवाई बिल्डिंग, ट्रामा व ह्दय रोग में बिजली की आपूर्ति की गई। वहीं ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर, आयुष्मान लाभार्थी रजिस्ट्रेशन, जांच काउंटर व दंत रोग, ईएनटी फिजीशियन व अन्य ओपीडी की बिजली एक घंटे से अधिक समय तक गायब रही। सुबह 11:30 बजे बिजली सप्लाई बहाल हुइ्र तो लोगों ने राहत की सांस ली। उनका कहना था कि अस्पतालों मं बिजली की समस्याओं से निपटने के अधिक संसाधन होने चाहिए।सुबह से लग जाती है लाइन
बता दें कि एसआरएन अस्पताल में आसपास के जिलों से भी लोग अपना इलाज कराने आते हैं। इसलिए सुबह से ही यहां के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीज व उनके तीमारदारों की कतार लगने लगती है। अगर इस दौरान जरा सी भी परेशानी होती है तो मरीज व तीमारदार दिक्कत में आ जाते हैं। इस दौरान पैथोलॉजी की पर्ची बनने व आयुष्मान सत्यापन के लिए मरीजों व उनके तीमादारों को कई घंटे तक लाइट आने का इंतजार करना पड़ा।वायरिंग मांग रही मरम्मतएसआरएन अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में अभी भी कई जगह पर वायरिंग मरम्मत मांग रही है। यहां पर तारों का जाल आए दिन नई परेशानियों को दावत देता रहता है। जब भी लोड अधिक होता है, शार्ट सर्किट की समस्या होने लगती है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि धीरे धीरे इस समस्या का समाधान भी किया जा रहा है। हमारी ओर से जल्दी पावर सप्लाई बहाल करा दी गई। बिजली विभाग का मीटर जल गया था। जिसकी वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जनरेटर से पावर सप्लाई हुई और रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद 1900 से अधिक नए पर्चे बनाए गए हैं। डॉ। अजय सक्सेना, प्रमुख अधीक्षक, एसआरएन, प्रयागराज