132 केवी उपकेंद्र चालू करने पर जोर ट्रांसमिशन के इंजीनियरों ने की जांच-पड़ताल जगह फाइनल करने पर 33 केवी क्षमता वाले सबस्टेशनों से जोडऩे का काम शुरू करेली में नवनिर्मित 132 केवी क्षमता के उपकेंद्र जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके लिए ट्रांसमिशन के इंजीनियरों ने जांच-पड़ताल के बाद काम शुरु करने के लिए सिग्नल दे दिया है. इसके चालू होने से एक चौथाई शहर के लोगों को बिजली संकट से निजात मिलेगी. करेली के साथ ही अन्य एरिया को भी ओवर लोड के चलते फ्यूज उडऩा और फाल्ट आ जाने की समस्या दूर होगी. इस कार्य के शुरु होने से जनता में काफी खुशी है. क्योंकि बिजली की कटौती व फाल्ट आने की समस्या से जनता तंग आ चुकी थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। करेली, करैलाबाग, न्यू खुसरोबाग, ओल्ड खुसरोबाग समेत छह सब स्टेशनों पर बिजली की आपूर्ति कैंट या रीवां रोड से आती है, जबकि अन्य सब स्टेशनों पर मिंटो पार्क से सप्लाई दी जाती है। करेली, करैलाबाग, न्यू खुसरोबाग, ओल्ड खुसरोबाग से संबंधित इलाकों में हमेशा बिजली का संकट भी बना रहता है। तकनीकी खराबी तो आती ही है, ओवर लोड के कारण ट्रांसफार्मर भी जलते रहते हैं। इसी को लेकर 132 केवी क्षमता के उपकेंद्र का निर्माण करेली इलाके में कुछ वर्ष पहले शुरू किया गया था, जो तैयार हो गया है। ट्रांसमिशन के इंजीनियरों ने यहां की जांच-पड़ताल किया तो सब कुछ दुरुस्त मिला, जिसके बाद इसे फिट घोषित कर दिया गया। अब उपकेंद्र को 33 केवी क्षमता वाले सब स्टेशनों से जोडऩे का काम शुरू किया गया है। पूरी उम्मीद है कि दो सप्ताह के भीतर यह काम भी पूरा कर लिया जाएगा।

132 केवी क्षमता के उपकेंद्र के शुरू होने से बिजली आपूर्ति बेहतर होगी। तकनीकी खराबी और अक्सर ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत भी लगभग समाप्त हो जाएगी।-राम स्नेही यादव, अधिशासी अभियंता प्रशासन

Posted By: Inextlive