तड़के कार्रवाई के लिए पहुंची बिजली विभाग की टीम

बिजली चोरों व बकायेदारों के खिलाफ अभियान के तहत बुधवार को हाईलॉस फीडर के अंतर्गत कई मोहल्लों में सुबह प्रवर्तन दल व स्थानीय विद्युत विभाग की टीम के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर लगभग 40 घरों से कटियामारी को रंगे हाथ पकड़ा, सभी के खिलाफ संबंधित गठित थाने पर बिजली अधिनियम धारा 135 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। जांच के दौरान बकाए पर स्मार्ट मीटर की कटी लाइन पर मीटर से पहले बाइपास बनाकर विद्युत चोरी करते लोगों पर भी एफआईआर दर्ज किया गया है।

कटिया मारकर चला रहे थे एसी

मौक पर कुछ लोग एसी लगाकर मीटर केबल के अलावा अतिरिक्त कटिया केबल लगा कर विद्युत चोरी करते पाए गए। इतना ही नहीं कई लोगों ने तो गठित टीम के कर्मचारियों व अधिकारियों को देखकर पहले से लगाए गए कटिया को भी चोरी छुपे उतारने लगे। मौके पर टीम द्वारा वीडीओ रिकॉìडग कर सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी। मनमोहन नगर, बहादुरगंज, बकरामंडी व हटिया कार्रवाई के दौरान बहादुरगंज व बकरा मंडी में बिजली चोरों में भारी हड़कंप मचा रहा। टीम का नेतृत्व उपखंड अधिकारी नितिन बरनवाल और प्रवर्तन दल निरीक्षक जनार्दन यादव की देखरेख में आनंद पांडेय, अवर अभियंता राजकुमार सिंह, वेद तिवारी आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive