लगातार बारिश ने इसी महीने कराये कार्यों पर भी फेर दिया है पानी शासन ने दिया है 35 दिन में गड्ढा भरने का टारगेटदधिकांदो और दुर्गा पूजा के मौके पर पाटे गये गड्ढे भी नयी बारिश के चलते खुल गये डीएम की अध्यक्षता में हुई 37 बिन्दुओं की समीक्षा बैठक में भी सड़कों पर मुद्दा गंभीरता से उठा. डीएम ने सभी संबंधित विभागों को सड़कों को गड्ढामुक्त करने का कार्य सवोच्च प्राथमिकता पर रखने का निर्देश दिया है. मिटिंग में बताया गया कि शहर और देहात में एरिया में करीब 768 किमी सड़क की सर्जरी करनी होगी. इन सड़कों पर ऐसे हजारों गड्ढे हो गए हैैं कि राह चलना मुश्किल है. यहां दुर्घटना होने का खतरा है.

प्रयागराज ब्यूरो,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए 15 नवंबर तक की डेडलाइन दी है। इस निर्देश के बाद तीन दिनों तक सर्वे कराया गया जिसमें 768 किमी सड़कों पर हजारों गड्ढे पाए गए। अब मात्र 35 दिन में इन हजारों गड्ढों को भरने की विभिन्न विभागों के लिए चुनौती ही है। लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, मंडी समिति, जिला पंचायत को अपनी सड़कों के गड्ढे भरने हैैं। मंगलवार से गड्ढामुक्त अभियान शुरू होने जा रहा है। यदि वर्षा होगी तो अभियान शुरू कराने की तारीख बढ़ भी सकती है। इन सड़कों के गड्ढों को 35 दिनों में भरना बड़ी चुनौती मानी जा रही है। वजह साफ है कि सरकारी मशीनरी की तैयारी आधी-अधूरी ही है। कई विभागों ने तो अभी कार्ययोजना ही नहीं बनाए हैैं। आनन-फानन में तेजी से कार्य कराने में गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका है।

कौन कितनी सड़क दुरुस्त कराएगा
155
किलोमीटर नगर निगम
70
किलोमीटर प्रयागराज विकास प्राधिकरण
410
किलोमीटर सड़कों के गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की

सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान पर मानीटङ्क्षरग के भी निर्देश दिए गए हैैं। सड़कों को गड्ढामुक्त करने का कार्य निर्धारित समय और गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाएगा।
संजय कुमार खत्री, डीएम

Posted By: Inextlive