डिजीटल प्लेटफार्म पर डाकिया, पलभर में करेंगे इंश्योरेंस
- बिजली के बिल को भी जमा करने की सुविधा पोस्टमैन के द्वारा करा सकता है डाक विभाग
स्मार्ट फोन लेकर काम करेंगे पोस्टमैन, ट्रेनिंग कम्प्लीट, कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं हेड पोस्ट ऑफिस ने शुरू की कवायद, आईपीपीबी के एकाउंट होल्डर्स को मिलेगी सुविधा प्रयागराज आप घर बैठे अपने व्हीकल का इंश्योरेंस करवाने चाहते हैं तो आपके के लिए खास खबर है। अब पोस्टमैन आपके घर पहुंचकर चंद मिनटों में ही इंश्योरेंस कर देंगे। इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा। बस आपके पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का एकाउंट होना चाहिए। यहीं नही इसके शुरू होने के बाद जल्द ही बिजली का बिल जमा करने की भी सुविधा दी जायेगी। जिसकी कवायद मेन पोस्ट ऑफिस ने शुरू कर दी है। पोस्टमैन को ट्रैनिंग भी दी जा चुकी है, अब जल्द ही यह व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है1 क्लेम भी दिलाएंगे पोस्टमैनअगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के एकाउंट होल्डर है तो आपको टू और फोर व्हीलर इंश्योरेंस कराने के लिए सरकारी और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि यह सब सुविधा आपको अब डाकखाने में ही मिलेंगी। डाकघर में डाकिया आपके वाहनों व अन्य जनरल इंश्योरेंस करेगा। इसके लिए डाक विभाग ने दो इंश्योरेंस कंपनियों से बातचीत फाइनल कर ली है। सूत्रों की माने इंश्योरेंस कंपनी बजाज आलियांज और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस काम करेगी। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारी बताते है कि आजकल बिजी शेडयूल लाइफ में किसी के पास इतना टाइम नहीं है वे सरकारी और प्राइवेट कंपनी के आफिसों के चक्कर लगाएं। इसी को ध्यान में रखते हुये डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के एकाउंट होल्डर को डाकघर में ही इंश्योरेंस की सुविधाएं देने की शुरुआत करने जा रही है। जिसके तहत अब डाकखाने में ही अपनी टू और फोर व्हीलर और अन्य जनरल इंश्योरेंस करा सकते है। यह कंपनी एकाउंट होल्डर को निर्धारित समय पर क्लेम भी दिलाने का काम करेगी। क्लेम मिलने तक पोस्टमैन बराबर टच में रहेंगे।
इनकम का बढ़ेगा ग्राफ जहां इस योजना से डाक विभाग की इनकम में बढ़ौतरी भी होगी। वहीं लोगों को इधर-उधर चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। एकाउंट होल्डर का इंश्योरेंस करने के लिए डाकियों को स्मार्ट फोन देने के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी। डाकिये स्मार्ट फोन से इंश्योरेंस का काम करेंगे। डाक विभाग की इस नई सुविधा से आईपीपीबी के एकाउंट होल्डर को खासी राहत मिलेगी।लोगों को राहत देने के लिए डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के एकाउंट होल्डर को डाकघर में ही इंश्योरेंस देने की शुरुआत करने की तैयारी में जुटा है। इस सुविधा का लाभ आईपीपीबी धारक ले सकें। आगे कई अन्य फीचर भी दिया जाएगा।
राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीनियर पोस्ट मास्ट डाकघर सिविल लाइंस