मरणोपरांत दिल्ली में छात्र जलज की याद दिलाएगी छायाचित्र
प्रयागराज (ब्यूरो)। कला समीक्षक क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि प्रयागराज के दो युवा कलाकारों की कलाकृतियों को राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जाएंगी। युवा चित्रकार धीरज यादव की शीर्षक अनटाइटल 01 मिक्समिडिया में बनी कलाकृति को प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है। बता दें पिछले 6 वर्षों से प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हुए अपनी कला सृजन में नए नए प्रयोग कर रहे हैं और तमाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनियों में भाग लिया है साथ ही राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित हो चुके हैं। वर्ष 2016 में धीरज को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है और 2017 में राष्ट्रपति भवन में भी 15 दिन की आर्टिस्ट इन रेसीडेंसी में भी भाग ले चुके हैं।
रूपकृति थी जलज की परिकल्पना
आर्टिस्ट जलज यादव की छायाचित्र रूपकृति 01 राष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित करने के लिए चयनित हुई हैं। बता दें कि जलज यादव जो एक छाया चित्रकार थे (जो अब इस दुनिया में नहीं हैं जिनका निधन 23 अक्टूबर 2020 को हो गया था। वे मात्र 30 वर्ष के थे)। जलज अपने उम्र के कम समय में बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने फोटोग्राफी में अनेकों सीरीज बनाये हैं। रूपकृति जलज के द्वारा दिया गया शीर्षक है। यह उन्ही की परिकल्पना थी। जलज एक युवा सोच के कलाकार और पैनी दृष्टि वाले छाया चित्रकार थे