साईं ने तेलंगाना से ऑनलाइन भेजा था पोस्टर का कंटेंट और दस हजार रुपयेमामले में गिरफ्तार किए गए पांच अभियुक्तों द्वारा कबूली गई पूरी घटनाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित पोस्टर लगवाकर जिले का माहौल बिगाडऩे की साजिश तेलंगाना में रची गई थी. तेलंगाना के साईं नामक व्यक्ति के इशारे पर पांच लोगों द्वारा यह पोस्टर म्योहाल चौराहे के आगे स्टेनली रोड पर आरटी पैलेस के सामने लगाया गया था. दस हजार रुपये की लालच में इन पांचों ने यह भी नहीं सोचा कि इस पोस्टर का कितना विपरीत असर पड़ेगा. सोमवार को गिरफ्तार किए गए पांचों अभियुक्तों का कनेक्शन तेलंगाना में बैठे देश के दुश्मनों से सामने आया है. गनीमत थी कि पोस्टर के बारे में पुलिस को मालूम चल गया और पुलिस एक्शन में आ गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मामला प्रकाश में आने के बाद कटना चौकी इंचार्ज की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। चस्पा किया गया पोस्टर प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित शब्दों से जुड़ा था लिहाजा अराजकतत्वों की तलाश शुरू की गई। सोमवार को इस मामले में पुलिस द्वारा कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़े गए सप्रू रोड सिविल लाइंस निवासी अनिकेत केसरी पुत्र सतीशचंद्र केसरी मुंह खोला तो पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस के मुताबिक बताया कि तेलंगाना का रहने वाला साईं नामक शख्स अनिकेत के नेटवर्क में है। फोन और ऑनलाइन दोनों में बराबर बातें हुआ करती थीं। उसी साईं के द्वारा अनिकेत को दस हजार रुपये व प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्टर के कंटेंट ऑनलाइन भेजे गए थे। साईं ने उसे हुक्म दिया था कि वे इस पोस्टर को छपवा कर शहर में चस्पा कर दे। हुक्म का पालन करते हुए अनिकेत रात में कीडगंज बैरहना स्थित वरुणा प्रिंटिंग प्रेस संचालक अभय सिंह पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी बैरहना के पास पहुंचा। इसी प्रिंटिंग प्रेस में रात करीब 11 बजते प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी वाले पोस्टर को प्रिंट किया गया। तैयार पोस्टर को शहर में चस्पा कराने की जिम्मेदारी अनिकेत राजेश केसरवानी पुत्र जगदीश प्रसाद केसरवानी निवासी साउथ मलाका थाना कोतवाली को दिया। पुलिस इन तीनों को उठाकर पूछताछ की तो राजेश ने बताया कि वह पोस्टर चस्पा करने के लिए शिव पुत्र दिलीप कुमार व धर्मेंद्र कुमार उर्फ ननका पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासीगण मलाकराज रामबाग कीडगंज को पकड़ा और पोस्टर लगवा दिया। बताया कि यह इस पोस्टर को उसके जरिए रात करीब 12.30 से एक बजे के बीच नौ जुलाई की रात लगाए गए थे। पुलिस इन पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दी है।

पोस्टर लगाने में मुख्य भूमिका अनिकेत केसरी द्वारा रची गई थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद कुल पांच लोगों के नाम सामने आए। उन पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यहां इस पोस्टर को लगवाने की साजिश तेलंगाना से रची गई थी।अजीत सिंह चौहान, सीओ कर्नलगंज

Posted By: Inextlive