क्विज परीक्षा पास करने वाले कक्षा छह से दस तक के छात्र व छात्राएं ही होंगी पात्रमुख्य डाक घर सिविल लाइंस में तीस सितंबर को 11 से 12 बजे तक होगी परीक्षा

प्रयागराज ब्यूरो ।तेज दिमाग और हर पढ़ाई में विषयों पर पकड़ रखने वाले कक्षा एक से दस तक के छात्र व छात्राओं को डाक विभाग स्कॉलरशिप देगा। इसके लिए विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली क्विज परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा को पास करने वाले मेधावियों को हर महीने एक वर्ष तक 500 रुपये स्कॉलरशिप मिलेगी। परीक्षा की डेट फिक्स हो चुकी है। इस लिए शामिल होना चाहते हैं कि बगैर देर किए मुख्य डाक घर से फार्म लेकर भर दीजिए। निर्धारित तिथि पर यदि देर से पहुंचे तो परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे। स्कॉलरशिप के लिए यह परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत कराई जाएगी। परीक्षा कोई भी छात्र व छात्रा शामिल हो सकती है, बसर्ते ध्यान यह रहे कि हाईस्कूल से ऊपर की कक्षा में नहीं होना चाहिए।

तीस सितंबर को होगी परीक्षा
जूनियर मेधावियों को हौसला आफजाई करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दीन दयाल स्पर्श योजना 2023 संचालित कर रही है। इस स्कीम के तहत कक्षा छह से हाई स्कूल तक के छात्र व छात्राओं को 500 रुपये का स्कॉलरशिप हर महीने दिया जाएगा। ध्यान रहे कि यह स्कॉलरशिप की सुविधा सिर्फ एक वर्ष तक ही मिलेगी। इसके लिए डाक विभाग विभाग द्वारा आयोजित क्विज परीक्षा को पास करना जरूरी है। बगैर परीक्षा पास किए स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिलेगा। स्कालरशिप जितने छात्र व छात्राएं पास होंगी उन सभी को मिलेगा। इसके लिए फिलहाल कोई संख्या निर्धारित नहीं है। परीक्षा सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाक घर में तीस सितंबर दिन शनिवार को होगी। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली यह परीक्षा दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इस क्विज परीक्षा में डाक विभाग व डाक टिकटों से जुड़े प्रश्नों पर सबसे ज्यादा नंबर मिलेंगे।
करंट अफेयर से जुड़े सवाल भी होंगे
इसके अतिरिक्त करेंट अफेयर, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, स्पोट्र्स व कल्चर विषय पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। अफसरों का कहना है कि प्रतियोगिता यानी परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रतिभागी प्रधान डाक घर से फार्म प्राप्त करके भर सकते हैं। यह फार्म उसी प्रधान डाक घर में ही जमा भी करना होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए 9628999982 मोबाइल नंबर भी संपर्क कर सकते हैं। यह मोबाइल नंबर इंचार्ज फिलटेली ब्यूरो प्रधान डाक घर का है।

बाक्सप्रश्नों के विषय व निर्धारित अंक
करेंट अफेयर पांच नंबर
इतिहास पांच नंबर
जागर्फी पांच नंबर
साइंस पांच नंबर
स्पोर्ट कल्चर पांच नंबर
लोकल डाक टिकट 10 नंबर
नेशनल डाक टिकट 15 नंबर

यह परीक्षा एक तरह की प्रतियोगिता है। शासन की मंशा है कि कक्षा छह से हाईस्कूल तक के छात्रों को स्कॉलरशिप दिया जाय। यह लाभ परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी को ही मिलेगा।
राजेश वर्मा
इंचार्ज फिलेटालिक ब्यूरो प्रधान डाक घर

Posted By: Inextlive