फिर डूबेगा जोंधवल इलाका
नाले व नालियों की सफाई न होने से बारिश का पानी निकलना हो जाएगा मुश्किल
ALLAHABAD: कायदे से बारिश हो गई न, तो यकीन मानिए जोंधवल वार्ड के कई मोहल्लों का डूबना तय है। यह नाले और नालियों की स्थिति को देखते हुए वहां के लोग कह रहे हैं। वे तो यह भी कह रहे थे कि नाली और नालों की सफाई कभी होती ही नहीं। पिछले साल बारिश में छोहारा हनुमान मंदिर व अवतार टाकीज की बाउंड्री के बगल से निकलने वाली सड़क के अंदर बसे कई मोहल्लों में कमर तक पानी भर गया था। बारिश में लबालब हो जाता है क्षेत्रछोहारा हनुमान मंदिर रोड़ से थोड़ा अंदर चलने पर वार्ड के पार्षद सुनीता यादव का मकान है। उससे थोड़ा आगे एक किराने की दुकान है। दुकान पर खड़े कुछ लोगों से मुलाकात हुई। बातों ही बातों में बारिश के समय में जलभराव पर चर्चा शुरू हो गई। लोगों का कहना था कि मोहल्ले में मरकरी और खुली नाली जैसी समस्याएं तो बहुत हैं, पर सबसे ज्यादा बारिश में जल भराव की वजह से परेशानी होती है। लोग सड़क और नालियों में कचरा फेंक देते हैं। फेंके गए कचरे से जाम नालियों की सफाई नहीं कराई जाती। बस्ती से निकल कर गंगा किनारे तक हनुमान मंदिर के पीछे बने नाले में लोगों ने घर बनवाते समय निकले मलबे को फेंक दिया है। जिससे नाले का स्वरूप नाली की तरह हो गया है। नालियों से हो कर नाले में पहुंचा पानी रिस-रिस कर निकल रहा है। बारिश में मोहल्लों का तालाब बनना तय है।
बस्ती के बीच नाले में कचरे का ढेर तेलियरगंज अवतार टाकीज की बाउंड्री से होकर दाहिनी ओर एक सड़क निकली है। इस सड़क पर थोड़ा अंदर जाने के बाद कई मोहल्ले बसे हैं। इसी सड़क पर सबसे पहले पड़ने वाले एक तिराहे पर बाई ओर गली में से निकला नाला गंगा में मिला है। इस नाले की सफाई तो मानों मुद्दतों से नहीं हुई। नाले के ऊपर से बनी सीसी रोड के पास कचरे का ढेर लगा हुआ है। पिछले साल बारिश में सड़क पर गांठ भर पानी भर गया था। नाले व नालियों की सफाई तो हुई नहीं। कायदे से बारिश हुई तो मोहल्ले में पानी भरना तय है। गंगा किनारे तक निकले नाले की स्थिति खुद देख लें, सब कुछ स्वयं समझ लेंगे। अनिल प्रजापतिनालियां खुली हैं। कचरे की वजह से जाम हो जाती है। नाले में लोगों ने घरों का मलबा व कचरा फेंक कर पाट दिया है। इस बार बारिश में पिछले साल से ज्यादा जल भराव की आशंका है। कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
वेद प्रकाश पांडेय मोहल्ले के बीच से नाले नाले की सफाई कभी नहीं कराई जाती। जिससे नाले में कचरा भरा हुआ है। कचरे के कारण आम दिनों में पानी नहीं निकल पाता तो बारिश की बात ही छोड़ दीजिए। मिथलेश कुमार शर्मा सभी काफी त्रस्त हैं, नालियां तो साफ ही नहीं होती आप नालों की बात कर रहे हैं। बारिश में तो मोहल्ले में पानी भरने से हालात काफी बदतर हो जाते हैं। सामने की एक सड़क पर ईट तोड़कर डालने के बाद काम बंद कर दिया गया है। नालियां देख ही रहे हैं कि जाम हैं। सुनील कुमार सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। गलियां कंजस्टेड होने के कारण नालों की सफाई के लिए गाड़ी नहीं जा पाती। सफाई कर्मियों से नालों को साफ कराने की बात की गई है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। सुनीता यादव, पार्षद जोंधवल