पूजा पाल के भाई पर बम से हुआ हमला
प्रयागराज (ब्यूरो)। अतीक अहमद को हुई सजा के शोर में बम के धमाकों की गूंज दब गई। बुधवार को बमबाजी की तहरीर धूमनगंज थाने पर दी गई तो मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस को दी गई तहरीर में पीडि़त ने खुद की हत्या के नीयत से बम मारे जाने की बात कही गई है। हालांकि पुलिस इस पूरी घटना को मनगढंत एवं फेक मान रही है। कहना है कि बम नहीं बल्कि पटाखा पड़ा गया था। अब पूरे मामले में कौन सच्च बोल रहा, यह बात गंभीरता के साथ जांच का विषय बन गया है।
तहरीर को मनगढंत मान रही पुलिस
धूमनगंज के नीवां उमरपुर निवासी राहुल पाल मौत के घाट उतारे गए बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल के भाई हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में राहुल ने कहा है कि 28 मार्च 2023 यानी मंगलवार को अपनी फार्चुनर कार से मुण्डेरा गए थे। रात करीब साढ़े नौ बजे लौटते समय प्रीतमनगर मोड़ के पास फल खरीदने के लिए रुक गए और कार से नीचे उतरे। इसी बीच कुछ अज्ञात हमलावर हत्या की नीयत बम मार दिए। बम उन्हें नहीं लग कर जमीन पर गिरा और फट गया। बम की आवाज सुनकर वह गाड़ी में बैठे और घर चले गये। घर के मोड़ पर पहुंचे ही थे कि करीब 9.40 बजे रात फिर बम से हमला किया गया। जिसमें वह बाल-बाल बच गए। तहरीर में उसने कहा है कि डर के मारे वह बहन पूजा पाल को घटना की जानकारी दिया। पूजा पाल ने थाना प्रभारी धूमनगंज को फोन पर सूचना दी। इस घटना से रात में वह डरा सहमा था। बुधवार को थाने पर दी गई इस तहरीर के बाद हड़कंप मच गया। देर रात तक पुलिस प्रकरण में मुकदमा नहीं कर की थी।
राजेश कुमार मौर्य थाना प्रभारी धूमनगंज