शनिवार को शहर के चार स्थानों से बारह विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. यह सभी रविवार को अपने अपने बूथों पर मतदान करवाएंगी. टीमों की रवानगी को लेकर शुक्रवार को दिनभर अधिकारियों की माथापच्ची लगी रही. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा. अधिकारियों का कहना था कि जिन लोगों की मतदान में ड्यूटी लगी है उन्हें सुबह अपने रवानगी स्थल पर संबंधित विधानसभा काउंटर पर रिपोर्ट करना होगा.

प्रयागराज (ब्यूरो)। किस स्पॉट से किस विधानसभा के लिए होगी रवानगी
रवानगी स्थल- विधानसभा
एमएनएनआईटी तेलियरगंज- फाफामऊ और सोरांव
प्रिंटिंग टेक्नोलाजी इंस्टीट्यूट तेलियरगंज- फूलपुर
परेड ग्राउंड- प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, बारा, कोरांव
केपी कॉलेज- इलाहाबाद पश्चिम, उत्तरी और दक्षिणी

प्रत्येक पार्टी में चार मेंबर
रविवार को जिले में विधानसभा चुनाव की वोटिंग कराई जानी है। इसके लिए 5080 बूथ तैयार किए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर चार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे। इनमें पी 1, पी 2, पी 3 और एक सहायक कर्मी होगा। इन टीमों को रवानगी स्थलों से बसों से रवाना किया जाएगा। अधिकारियों का कहना था कि पर्याप्त बसों का इंतजाम कर लिया गया है। इनमें ही टीमों को भेजा जाएगा। टीम के साथ ईवीएम और वीवी पैट भी सुपुर्द की जाएगी। इनमें एक बैलेट यूनिट, एक सेंट्रल यूनिट और एक वीवी पैट शामिल होगी। दो विधानसभाओं में दो-दो ईवीएम लगाई जानी हैं। इसके लिए मतदान कर्मियों को ईवीएम को आपस में कनेक्ट करने की ट्रेनिंग दी गई है।

मुंडेरा में बनाया गया है रिसीविंग सेंटर
रविवार को वोटिंग के बाद ईवीएम को मुंडेरा मंडी में रिसीव कराया जाएगा। इसके लिए यहां पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। जिनकी निगरानी पैरा मिलेट्री फोर्स और सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को मुंडेरा मंडी समेत रवानगी स्थलों का निरीक्षण किया और पार्टियों की रवानगी के इंतजामों पर निर्देश दयिा। अधिकारियों ने कहा कि रवानगी स्थलों पर टेंट लगाने के साथ पेयजल की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
कुल जोनल मजिस्ट्रेट- 47
सेक्टर मजिस्ट्रेट- 378
माइक्रो आब्जर्वर्स की संख्या- 351
एफएसटी की संख्या- 108
एसएसटी की संख्या- 108

मतदान कर्मियों को दिया गया इम्युनिटी बूस्टर पैक
मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के तमाम इंतजाम किए गए हैं। वोटर्स को मतदान के लिए दस्ताने दिए जाएंगे। साथ ही मतदान कर्मियों को मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं। बूथों पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन कराया जाएगा। मतदान प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को इम्ुयनिटी बूस्टर पैक उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक दवांए और फस्र्ट एड किट शामिल हैं।
हर विधानसभा पर एक टीम
इसके साथ ही रवानगी स्थलों पर मतदान कर्मियों के इलाज के लिए मेडिकल टीमों को तैनात किया जा रहा है। एसीएमओ डॉ। सतेंद्र राय ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा पर एक डॉक्टर रवानगी स्थल पर मौजूद रहेगा। अगर किसी मतदान कर्मी को किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होगी तो उसका तत्काल जांच कर दवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। इस तरह से कुल बारह डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है।
पोलिंग पार्टियों की रवानगी के तमाम इंतजाम किए गए हैं। उनको जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ये पार्टियां बसों के जरिए रवाना की जाएंगी। स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
संजय कुमार खत्री, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive