राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के संबंध में बुधवार को बैठक का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता कमिश्नर संजय गोयल ने की. इस दौरान उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग की अपील की. कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से छूटने न पाये. जो भी लोग 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं ऐसे युवाओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में सहयोग करें.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कमिश्नर ने कहा िक संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में कोई भी सम्बंधित विद्यालय या संस्था बंद पायी गयी तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सभी बीएलओ के पास अनिवार्य रूप से वोटर लिस्ट की सूची उपलब्ध रहे, इसकी सुनिश्चितता के लिए सभी एआरओ को निर्देशित किया है। उन्होंने सर्वे कराकर 01 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें जाने के लिए कहा है। कमिश्नर ने जेण्डर रेसियों को भी बढ़ाये जाने के लिए कहा है।

विशेष अभियान की तिथियों पर जोर
उन्होंने कहा कि विशेष अभियान की तिथियों पर सभी सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। बीएलओ 30 नवंबर तक की निर्धारित अवधि में घर-घर जाकर 18-21 वर्ष के छूट गये मतदाताओं के नाम, मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु फार्म-6 भरकर जमा करायें। आयोग की अपेक्षा के अनुसार राजनैतिक दल अपने पदाधिकारियों एवं समर्थकों की सक्रिय भागीदारी के लिए आयोग द्वारा विकसित वोटर हेल्प लाइन एप को अधिक से अधिक डाउनलोड करायें। पुनरीक्षण अवधि में कोई भी व्यक्ति प्रारूप-6, 7, 8, 8क में अपना आवेदन पत्र मतदेय स्थल पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी, बीएलओ, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, तहसील कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करा सकता है। इस अवसर पर डीएम संजय कुमार खत्री, अपर आयुक्त एमपी सिंह, एडीएम हर्षदेव पांडेय सहित सभी दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive